India Women vs South Africa Women, ICC Womens World Cup 2025 Final: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनर बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतकीय पारी खेलने से चूक गईं, लेकिन वो महिला वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत की तरफ से सबसे बड़ी पारी खेलने वालीं महिला बैटर बन गईं।

शेफाली वर्मा ने 49 गेंदों पर लगाया अर्धशतक

फाइनल मुकाबले में शेफाली वर्मा ने 49 गेंदों पर अपना अर्धशतक लगाया और इस दौरान उन्होंने एक छक्का और 5 चौके लगाए। वहीं उन्होंने इस मैच में 78 गेंदों पर 2 छक्के और 7 चौकों की मदद से 87 रन की शानदार पारी खेली और फिर आउट हो गईं। शेफाली अपने वनडे करियर का पहला शतक लगाने से चूक गईं, लेकिन ये उनके वनडे क्रिकेट करियर की सबसे बडी पारी साबित हुई।

शुभमन गिल के विकेट पर सारा तेंदुलकर का रिएक्शन वायरल, होबार्ट में मैच देखने पहुंची सचिन की लाडली

शेफाली वर्मा ने रचा इतिहास

शेफाली वर्मा ने 87 रन की पारी खेलकर इतिहास रच दिया और महिला वनडे वर्ल्ड कप में वो भारत की तरफ से सबसे बड़ी पारी खेलने वाली महिला प्लेयर बन गईं। भारत की तरफ से महिला वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड पूनम राउत के नाम पर दर्ज था जिन्होंने साल 2017 में फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 86 रन की पारी खेली थी, लेकिन अब शेफाली ने उन्हें पीछे छोड़ दिया और नंबर 1 बन गईं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हरमनप्रीत कौर हैं जिन्होंने साल 2017 के फाइनल में 51 रन की पारी खेली थी।

महिला वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में सबसे बड़ी पारी खेलने वालीं बैटर्स

  • शेफाली वर्मा: 87 रन
  • पूनम राउत: 86 रन
  • हरमनप्रीत कौर: 51 रन
  • दीप्ति शर्मा: 58 रन

Womens World Cup: वर्ल्ड कप में खूब चला स्मृति मंधाना का बल्ला, 9 मैचों में बनाए इतने रन; तोड़ा मिताली राज का रिकॉर्ड