IND W vs SA W, ICC Womens World Cup 2025 Final: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को शेफाली वर्मा के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर 5 विकेट से जीत लिया और प्लेयर ऑफ द सीरीज बनीं। वहीं फाइनल में 58 रन की पारी खेलकर दूसरी पारी में 5 विकेट लेने वालीं दीप्ती शर्मा को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

शेफाली का ऑलराउंड प्रदर्शन

इस मैच में भारत ने पहली पारी में 50 ओवर में 7 विकेट पर 298 रन बनाए और भारत को इस पारी तक पहुंचाने में शेफाली वर्मा की 78 गेंदों पर 2 छक्के और 7 चौकों की मदद से 87 रन बनाने वाली शेफाली वर्मा की पारी का बड़ा योगदान रहा। यही नहीं दूसरी पारी में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने विषम परिस्थिति में शेफाली को गेंदबाजी भी कराई और उन्होंने अपनी कप्तान को निराश नहीं किया। शेफाली ने फाइनल में 7 ओवर में 36 रन देकर 2 अहम विकेट भी लिए।

शेफाली का कमाल, पहली बार किया ऐसा

शेफाली वर्मा ने फाइनल में 87 रन बनाए और 2 विकेट लिए। वो वर्ल्ड कप फाइनल में 50 से ज्यादा रन और 2 विकेट लेने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं। वहीं ओवरऑल वो ऐसा करने वाली दूसरी खिलाड़ी बनीं। शेफाली से पहले अरविंद डिसिल्वा ने 1996 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 50 प्लस की पारी खेली थी और 2 विकेट लिए थे।

शेफाली को प्रतिका रावल की जगह मिला था मौका

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल से ठीक पहले भारतीय ओपनर प्रतिका रावल चोटिल हो गईं थीं और उनकी जगह शेफाली को टीम में शामिल किया गया। सेमीफाइनल में वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं चल पाईं थीं, लेकिन फाइनल में उन्होंने सारी कसर पूरी कर ली और भारत की जीत की सबसे बड़ी सुपर स्टार साबित हुईं और अपने प्रदर्शन को यादगार बना दिया।