IND W vs SA W, ICC Womens World Cup 2025 Final: साउथ अफ्रीका के खिलाफ महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम की विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋचा घोष ने 7वें नंबर पर आकर टीम के लिए तेज पारी खेली और 24 गेंदों पर 2 छक्के और 3 चौकों की मदद से 34 रन बनाए। भारत ने फाइनल में पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 298 रन बनाए।

ऋचा घोष ने फाइनल में लगाए इन 2 छक्कों के दम पर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया और वो महिला वनडे वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली भारतीय बैटर बन गईं। ऋचा ने डिएंड्रा डॉटिन की भी बराबरी कर ली जो इससे पहले महिला वनडे वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली बल्लेबाज थीं।

ऋचा घोष ने तोड़ा हरमनप्रीत कौर का रिकॉर्ड

ऋचा घोष ने इस वर्ल्ड कप में कुल 12 छक्के लगाए और वो भारत की तरफ से किसी भी वनडे वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली बैटर बन गईं। ऋचा ने हरमनप्रीत कौर का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने साल 2017 में वनडे वर्ल्ड कप में कुल 11 छक्के लगाए थे।

इसके अलावा अगर ओवरऑल बात की जाए तो ऋचा घोष वनडे वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली बल्लेबाजों की लिस्ट में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ गईं। ऋचा से पहले वनडे वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली बैटर डिएंड्रा डॉटिन और लिजेल ली थीं। डिएंड्रा डॉटिन ने साल 2013 में कुल 12 छक्के लगाए थे जबकि लिजेल ली ने साल 2017 में 12 छक्के लगाए थे।

वनडे वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वालीं बैटर

12 छक्के – 2025 में ऋचा घोष
12 छक्के – 2013 में डिएंड्रा डॉटिन
12 छक्के – 2017 में लिजेल ली
11 छक्के – 2017 में हरमनप्रीत कौर
10 छक्के – 2025 में नादिन डी क्लर्क

टूर्नामेंट में 41-50 ओवरों में सर्वाधिक रन

185 रन – ऋचा घोष (एसआर: 165.17)
119 रन – नादिन डी क्लार्क (एसआर: 160.81)
110 रन – जेमिमा रोड्रिग्स (एसआर: 146.66)
103 रन – एश्ले गार्डनर (एसआर: 160.93)
95 रन – स्नेह राणा (एसआर: 135.71)