IND W vs NZ W: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय महिला वनडे टीम की ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने जोरदार पारी खेलते हुए शतक लगाया। इस वर्ल्ड कप में ये मंधाना का पहला शतक रहा और उन्होंने गजब की बैटिंग करते हुए सिर्फ 88 गेंदों पर अपनी सेंचुरी पूरी की। इस शतक के साथ मंधाना अब महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली बैटर बन गई हैं।
मंधाना ने 88 गेंदों पर पूरा किया शतक
स्मृति मंधाना ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना शतक सिर्फ 88 गेंदों पर पूरा किया और इस दौरान उन्होंने 3 छक्के और 10 चौके भी लगाए। मंधाना का ये वनडे करियर का 14वां शतक भी रहा। मंधाना ने इस मैच में 95 गेंदों पर 4 छक्के और 10 चौकों की मदद से 109 रन की पारी खेली और पहले विकेट के लिए प्रतिका रावल के साथ मिलकर 212 रन की दमदार साझेदारी भी की।
मंधाना ने बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड
स्मृति मंधाना ने अपने वनडे करियर का 14वां शतक लगाया, लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में ये उनका 17वां शतक रहा और वो अब महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में ये मंधाना का 17वां शतक रहा और वो अब सूजी बेट्स की बराबरी पर आ गई हैं जिन्होंने महिला इंटरनेशनल क्रिकेट में 17 शतक लगाए हैं।
महिला क्रिकेट में सर्वाधिक शतक
17 – स्मृति मंधाना (भारत)
17 – मेग लैनिंग (ऑस्ट्रेलिया)
14 – सुजी बेट्स (न्यूज़ीलैंड)
14 – टैमी ब्यूमोंट (इंग्लैंड)
13 – चार्लोट एडवर्ड्स (इंग्लैंड)
12 – चमारी अथापथु (एसएल)
12 – हेले मैथ्यूज (वेस्टइंडीज)
12 – क्लेयर टेलर (इंग्लैंड)
12 – नेट साइवर-ब्रंट
महिला वनडे में सर्वाधिक शतक
15 – मेग लैनिंग
14 – स्मृति मंधाना
13 – सूजी बेट्स
12 – टैमी ब्यूमोंट
10 – नैट साइवर-ब्रंट