IND W vs ENG W: तीन मैचों की टी-20 सीरीज हारने के बाद भारत की महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को काउंटी ग्राउंड, होव में इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ पहला वनडे मैच में जीत दर्ज सीरीज की शानदार शुरुआत की। तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी की अगुआई में गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी के कारण मेजबान टीम 7 विकेट 227 रन ही बना सकी। हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 44.2 ओवर में सात विकेट से जीत दर्ज की। झूलन की फेयरवेल सीरीज में भारत अब सीरीज में 1-0 से आगे है।

टीम इंडिया की जीत की सूत्रधार स्मृति मंधाना रही। उन्होंने 99 में से 91 रनों की शानदार पारी खेली। टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। शैफाली वर्मा 1 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद स्मृति ने यास्तिका भाटिया 47 गेंदों में 50 रन के साथ 96 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की।मंधाना ने इसके बाद कप्तान कौर के शानदार साझेदारी करके भारत की जीत पर मुहर लगा दी। दोनों तीसरे विकेट के लिए 99 रन जोड़े।

झूलन गोस्वामी ने 10 ओवर में केवल 20 रन दिए

हरमनप्रीत कौर ने 45वें ओवर में छक्का जड़कर जीत दिलाई। वह 94 गेंदों में 74 रन बनाकर नाबाद रहीं। सीरीज का दूसरा मैच कैंटरबरी के सेंट लॉरेंस ग्राउंड में बुधवार (21 सितंबर) को होना है। इससे पहले, 39 वर्षीय झूलन गोस्वामी ने 10 ओवर में केवल 20 रन दिए। उन्होंने एक भी चौका या छक्का नहीं दिया और अनुभवी टैमी ब्यूमोंट (7) का विकेट झटका।

मेघना सिंह ने 8 ओवर में 42 रन देकर 1 विकेट लिया

हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया, जो सही साबित हुआ। सीमर मेघना सिंह ने 8 ओवर में 42 रन देकर 1 विकेट लिया। उन्होंने ओपनर एम्मा लैम्ब (12) को आउट किया। वहीं दीप्ति शर्मा ने 10 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट लिए और राजेश्वरी गायकवाड़ ने 10 ओवर में 40 रन देकर 1 विकेट लिया। इंग्लैंड के लिए डैनी वायट (50 गेंदों में 43 रन), एलिस डेविडसन-रिचर्ड्स (61 गेंदों पर नाबाद 50) और सोफी एक्लेस्टोन (31) ने अच्छी बल्लेबाजी की और टीम का स्कोर 220 के पार पहुंचाया। अंत में चार्ली डीन ने 21 गेंदों पर नाबाद 24 रनों की पारी खेली।

मुझे क्रीज पर जाकर गेंद को टाइम करना पसंद

स्मृति मंधाना को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने इसे झूलन गोस्वामी को समर्पित किया। उन्होंने कहा, ” मुझे लगता है कि अगर मैं नॉट आउट रहती तो मुझे और अच्छा लगता, लेकिन भारतीय दर्शकों को देखने के लिए आने के लिए बहुत धन्यवाद। मुझे लगता है कि एक दिवसीय प्रारूप मेरे लिए एक स्वाभाविक खेल है। मुझे क्रीज पर जाकर गेंद को टाइम करना पसंद है।”

पूरी सीरीज हम झुन्नू दी को समर्पित करने के लिए खेलेंगे

मंधाना ने आगे कहा, “टी 20 आई में मुझे अपने स्ट्राइक रेट पर काम करने की जरूरत है। प्रारूप कोई भी हो भारत के लिए स्कोर करना अच्छा लगता। आखिरकार हरमन ने टॉस जीता। मैं इस मेडल को झुन्नू दी (झूलन गोस्वामी) को समर्पित करना चाहती हूं, यह पूरी सीरीज हम झुन्नू दी को समर्पित करने के लिए खेलेंगे।”