Ind W vs Eng, India Women vs England Women 3rd T20 Today Cricket Match, Playing 11: भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड के साथ खेली जा रही टी-20 सीरीज के शुरुआती दोनों मैचों में धमाकेदार जीत हासिल कर इंग्लैंड की टीम ने सीरीज पर पहले से ही कब्जा जमा लिया है। ऐसे में आज यानी कि 9 मार्च को इस सीरीज के आखिरी मुकाबले में जहां मेहमान टीम की नजर क्लीन स्विप पर होगी तो वहीं भारत अपनी लाज बचाने के लिए उतरेगा। ये मुकाबला गुवाहाटी में खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है।

पहले दोनों मैचों में स्मृति मंधाना की कप्तानी में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी निराशानक रहा है। बल्ले और गेंद दोनों से ही मेहमान टीम भारतीय महिला खिलाड़ियों पर भारी पड़ी हैं। ऐसे में देखना होगा कि आखिर दोनों टीमें किस रणनीति के साथ मैदान में उतरती हैं। इस बेहद अहम मुकाबले में इन खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।

भारतीय महिला टीम  प्लेइंग इलेवनः स्मृति मंधाना , हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्स, मिताली राज, दीप्ति शर्मा, भारती फुलमाली, तान्या भाटिया , अनुजा पाटिल, शिखर पांडे, एकता बिष्ट, पूनम यादव।

इंग्लैंड महिला टीम प्लेइंग इलेवनः डेनिएल व्याट, टैमी ब्यूमोंट, एमी एलेन जोन्स, नताली वैज्ञानिक, हीथर नाइट, लॉरेन विनफील्ड, लॉरा मार्श, सोफिया डंकले ब्राउन, आन्या श्रुबसोल, केट क्रॉस, लिन्सी स्मिथ।

Live Blog

10:38 (IST)09 Mar 2019
इंग्लैंड पहले करेगा बल्लेबाजी

टॉस जीतकर इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। अब भारतीय गेंदबाजों पर नजर होगी कि वो इस मैच में किस तरह का प्रदर्शन करते हैं। 

10:18 (IST)09 Mar 2019
थोड़ी देर में होगा टॉस

तीसरे और आखिरी टी-20 मुकाबले का टॉस बस थोड़ी देर में होने जा रहा है। अब देखना होगा कि आखिर किस रणनीति के साथ दोनों टीमें मैदान में उतरती हैं।

09:53 (IST)09 Mar 2019
मिताली राज पर रहेगी निगाहें

भारतीय टीम भले ही सीरीज गंवा चुकी है लेकिन इस आखिरी मुकाबले में भारत को उम्मीद होगी कि वो जीत की पटरी पर वापस उतरे। ऐसे में टीम की सबसे अनुभवी खिलाड़ी मिताली का प्रदर्शन सबसे अहम होगा। 

09:19 (IST)09 Mar 2019
मंधाना से होगी उम्मीदें

इस मुकाबले में उम्मीद होगी कि मंधाना एक बड़ी पारी खेलें। बतौर कप्तान उनका बल्ला अभी तक खामोश रहा है। ऐसे में देखना होगा कि आखिर वो किस तरह का प्रदर्शन करती हैं। 

08:48 (IST)09 Mar 2019
सीरीज क्लीन स्विप के इरादे से उतरेगी इंग्लैंड

इंग्लैंड की टीम की नजर होगी कि वो इस मैच में जीत हासिल कर टी-20 सीरीज को क्लीन स्विप करें। बता दें कि इसके पहले के दोनों मैच में इंग्लैंड ने शानदार जीत हासिल की थी।