भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में मंगलवार (22 जुलाई) को शतक ठोककर मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। भारतीय टीम ने 5 विकेट पर 318 रन बनाए। हरमनप्रीत कौर ने 16 पारियों बाद वनडे में शतक जड़ा। इस पारी के दौरान वनडे क्रिकेट में उन्होंने 4000 रन पूरा करके मिताली राज और स्मृति मंधाना के क्लब में अपना नाम दर्ज कराया।
हरमनप्रीत कौर ने इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ 19 जून 2024 को शतक जड़ा था। हरमनप्रीत नाबाद 103 रन की पारी के बाद 16 पारियों में सिर्फ 1 अर्धशतक लगा पाईं। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में उन्होंने 17 और दूसरे मैच में 7 रन बनाए थे। 36 वर्षीय हरमनप्रीत ने 149वें मैच और 129वीं पारी में 4000 रनों का आंकड़ा पार किया।
हरमनप्रीत कौर के नाम हुआ बड़ा कीर्तिमान, इंग्लैंड में यह कारनामा करने वाली दूसरी भारतीय बनी
हरमनप्रीत कौर के नाम बड़ा रिकॉर्ड
2009 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ अपने वनडे करियर की शुरुआत करने वाली हरमनप्रीत कौर के नाम भारत के लिए सबसे ज्यादा 337 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का रिकॉर्ड है। वनडे में उनका सर्वोच्च स्कोर 2017 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 115 गेंदों पर नाबाद 171 रन है।
महिला वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाली भारतीय
- मिताली राज – 7805 रन (211 पारी)
- स्मृति मंधाना – 4588 रन (105 पारी)
- हरमनप्रीत कौर – 4000 (129 पारी)
- अंजुम चोपड़ा – 2856 (112 पारी)
- दीप्ति शर्मा – 2300 (91 पारी)
भारतीय महिला टीम की पारी
इंग्लैंड तीसरे मैच में भारतीय महिला टीम की बल्लेबाजी की बात करें तो प्रतिका रावल ने 26, स्मृति मंधाना ने 45, हरलीन देओल ने 45, हरमनप्रीत कौर ने 102 और जेमिमा रोड्रिगेज ने 50 रन बनाए। ऋचा घोष 38 और राधा यादव 2 रन बनाकर नाबाद रहीं। इंग्लैंड के लिए लॉरा बेल, लॉरा फिलर, चार्लोट डीन, सोफी एकलिस्टन और लिंसे स्मिथ ने 1-1 विकेट लिए। 3 मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। टी20 सीरीज भारतीय महिला टीम जीती थी।