India Women vs England Women 2nd T20 Playing 11: भारत-इंग्लैंड के बीच आज टी-20 सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। पहले मैच में स्मृति मंधाना की कप्तानी में भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, अपनी कप्तानी में मंधाना का बल्ला भी खामोश रहा था। भारतीय महिला टीम की अगर बात करें तो टी-20 में ये भारत की लगातार 5वीं हार है।
ऐसे में मंधाना की कप्तानी में टीम इंडिया अपनी लय में वापस लौटना चाहेगी जिससे कि अगले साल होने वाले विश्वकप से पहले वो अपने इस फॉर्मेट में खोए आत्मविश्वास को वापस हासिल कर सके। ऐसे में इस मैच में इन खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।
भारतीय महिला टीम प्लेइंग इलेवनः हरलीन देओल, स्मृति मंधाना , जेमिमा रोड्रिग्स, मिताली राज, दीप्ति शर्मा, शिखा पांडे, तान्या भाटिया , राधा यादव, पूनम यादव, एकता बिष्ट, भारती फुलमाली।
इंग्लैंड महिला प्लेइंग इलेवनः डेनिएल व्याट, टैमी ब्यूमोंट , नताली साइंटवर, हीथर नाइट , एमी एलेन जोन्स, लॉरेन विनफील्ड, कैथरीन ब्रंट, आन्या श्रूबसोले, लॉरा मार्श, किशन क्रॉस, लिन्सी स्मिथ।
लगातार मिल रही हार को अगर देखें तो टीम इंडिया में इस मैच को लेकर कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। ऐसे में टीम इंडिया इस मैच में काफी बैलेंस नजर आ सकती है।
पहले टी-20 मैच में जिस तरह से भारत को हार मिली थी उसे देखकर लग रहा है कि भारत को हरमनप्रीत की कमी खल रही है। ऐसे में देखना होगा कि आखिर टीम इंडिया इस मैच में किस तरह का प्रदर्शन करती है।
टीम इंडिया के लिए उसकी सबसे अनुभवी खिलाड़ी मिताली राज का अनुभव काफी मददगार होगा। ऐसे में देखना होगा कि आखिर मिताली किस तरह का प्रदर्शन करती हैं।
भारत की बात करें तो क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में उसे मिल रही लगातार हार से वो अब उबरना चाहेगी। देखना होगा कि आखिर मंधाना की सेना इस मैच में किस रणनीति के साथ उतरती है।
पहले टी-20 में मिली करारी हार के बाद मंधाना की कप्तानी पर भी इस मैच में नजर होगी। वहीं, देखना होगा कि आखिर वो कैसे अपनी बल्लेबाजी के साथ इसमें सामंजस्य बैठाती हैं।