भारतीय महिला क्रिकेट टीम वनडे वर्ल्ड कप से पहले अपने आखिरी मैच में विशेष गुलाबी रंग की जर्सी पहनकर खेलने उतरेगी। टीम शनिवार (20 सितंबर) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के निर्णायक मुकाबले में खेलेगी। सह-मेजबान श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच से केवल 10 दिन पहले इस मुकाबले में उतरते हुए, हरमनप्रीत कौर की टीम पारंपरिक नीली जर्सी की जगह गुलाबी रंग की जर्सी में स्तन कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से दिखेगी।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मैच के दिन सुबह सोशल मीडिया पर एक वीडियो के माध्यम से इसकी पुष्टि की। कप्तान हरमनप्रीत ने वीडियो संदेश में कहा, “हर दिन हम अनिश्चितताओं के लिए तैयारी करते हैं और यह जर्सी आपको तैयार रहने की याद दिलाती है। आइए ब्रेस्ट सेल्फ-एग्जामिनेशन को अपनी मासिक दिनचर्या बनाएं और स्तन कैंसर के खिलाफ खड़े हों।” ऑलराउंडर स्नेह राणा ने कहा,”यह गुलाबी जर्सी सिर्फ एक प्रतीक से कहीं बढ़कर है। यह जीवन रक्षक आदत बनाने का आह्वान है। आइए, हम सब मिलकर स्तन कैंसर के खिलाफ लड़ें।”
पहले भी हुआ है ऐसा
2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेले गए एकदिवसीय मैच के दौरान भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की अगुआई वाली पुरुष टीम ने विशेष जर्सी पहनी थी, जिसके पीछे उनकी माताओं के नाम थे। फिर 2019 में, उन्होंने पुलवामा आतंकवादी हमले में शहीद हुए सैनिकों के सम्मान में रांची में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए एकदिवसीय मैच के दौरान कैमोफ्लेज कैप पहनी थी।
कौन जीतेगा सीरीज
न्यू चंडीगढ़ में सीरीज के शुरुआती मुकाबले में कोई खास चुनौती पेश न कर पाने के बाद भारत ने उसी मैदान पर दूसरे मुकाबले में शानदार वापसी की। उपकप्तान स्मृति मंधाना के शतक की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को वनडे इतिहास की सबसे करारी शिकस्त 102 रनों से दी। मंधाना ने कई रिकॉर्ड तोड़े, जिसमें 76 गेंदों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे तेज वनडे शतक और महिला वनडे इतिहास में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी शामिल है।