भारतीय महिला टीम का 15 फरवरी से 6 मार्च तक ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर रहेगी। इस दौरे पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम को तीन टी20 इंटरनेशनल, तीन एकदिवसीय इंटरनेशनल और एकमात्र टेस्ट मैच खेलना है। इस दौरे के लिए अब भारतीय महिला टीम के वनडे और टी20 टीम के स्क्वाड का ऐलान हो गया है। WPL के कई नए चेहरे टीम इंडिया में शामिल हुए हैं।

वैभव का कैच, विहान के 4 विकेट; भारत ने पलटी हारी बाजी, बांग्लादेश को हराकर सुपर 6 में एंट्री पक्की!

भारत की वनडे और टी20 दोनों टीमों की कप्तानी विश्व विजेता हरमनप्रीत कौर संभालेंगी। वहीं स्मृति मंधाना को उपकप्तानी सौंपी गई है। साथ ही हाल ही में भारत के लिए टी20 डेब्यू करने वाली वैष्णवी शर्मा की वनडे टीम में भी एंट्री हुई है। इतना ही नहीं इंजरी के बाद श्रेयंका पाटिल की भारतीय टी20 टीम में वापसी हुई है।

WPL के नए चेहरे टीम में शामिल

जी कमालिनी ने श्रीलंका के खिलाफ पिछली सीरीज में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। उन्हें अब वनडे और टी20 दोनों टीम में चुना गया है। साथ ही काश्वी गौतम, भारती फूलमाली जैसी खिलाड़ियों को भी पहली बार भारतीय महिला टीम में चुना गया है। यह दोनों खिलाड़ी मौजूदा विमेंस प्रीमियर लीग का हिस्सा भी हैं।

भारतीय महिला टीम का वनडे स्क्वाड

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, रेणुका सिंह ठाकुर, श्री चरणी, वैष्णवी शर्मा, क्रांति गौड़, स्नेह राणा, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जी कमालिनी (विकेटकीपर), काश्वी गौतम, अमनजोत कौर, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल।

भारतीय महिला टीम का टी20 स्क्वाड

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, रेणुका सिंह ठाकुर, श्री चरणी, वैष्णवी शर्मा, क्रांति गौड़, स्नेह राणा, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जी कमालिनी (विकेटकीपर), अरुंधति रेड्डी, अमनजोत कौर, जेमिमा रोड्रिग्स, भारती फूलमाली, श्रेयंका पाटिल।

RCB के लिए अच्छी खबर, चिन्नास्वामी स्टेडियम को IPL और अंतरराष्ट्रीय मैच कराने की मिली अनुमति

टी20 सीरीज का शेड्यूल

  • पहला टी20: 15 फरवरी, सिडनी
  • दूसरा टी20: 19 फरवरी, कैनबरा
  • तीसरा टी20: 21 फरवरी, एडिलेड

वनडे सीरीज का शेड्यूल

  • पहला वनडे: 24 फरवरी, ब्रिसबेन
  • दूसरा वनडे: 27 फरवरी, होबार्ट
  • तीसरा वनडे: 1 मार्च, होबार्ट

एकमात्र टेस्ट का शेड्यूल

  • महिला टेस्ट: 6 मार्च, पर्थ