IND W vs AUS W: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के लीग मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ स्मृति मंधाना ने तगड़ी पारी खेली और जमकर कंगारू गेंदबाजों की कुटाई की। हालांकि वो इस मैच में शतक लगाने से जरूर चूक गईं, लेकिन ये वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया और उनकी साथी ओपनर बल्लेबाज प्रतिका रावल ने उनका खूब साथ निभाया।

स्मृति मंधाना ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

स्मृति मंधाना ने कंगारू टीम के खिलाफ इस मैच में प्रतिका रावल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए जोरदार 155 रन की साझेदारी की और टीम को मजबूत शुरुआत दी। स्मृति और प्रतिका के बीच ये रिकॉर्ड साझेदारी हुई और महिला वनडे वर्ल्ड कप में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी ओपनिंग जोड़ी ने 150 रन से ज्यादा की साझेदारी की।

शतक से चूकीं स्मृति मंधाना

स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जोरदार पारी खेली और विरोधी टीम के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की। उन्होंने इस मैच में 66 गेंदों पर 3 छक्के और 9 चौकों की मदद से 80 रन की बेहतरीन पारी खेली और उनका स्ट्राइक रेट इस मैच में 121.21 का रहा। मंधाना ने इस टीम के खिलाफ पिछले 5 मैचों में 3 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं।

महिला वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की तरफ से सबसे बड़ी साझेदारी

157 रन – मिताली/हरमनप्रीत (2017)
155 रन – प्रतिका/स्मृति (2025)
137 रन – हरमनप्रीत/दीप्ति (2017)
130 रन – मिताली/यस्तिका (2022)