Australia Women vs India Women, 2nd Semi-Final: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना दुर्भाग्यापूर्ण तरीके से आउट हुईं और उन्हें विश्वास नहीं हो रहा था कि वो आउट हो चुकी हैं। मंधाना इस वर्ल्ड कप में गजब की लय में नजर आईं, लेकिन अहम मौके पर उनका आउट होना टीम के लिए अच्छा तो नहीं रहा।
क्या आउट थीं स्मृति मंधाना
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ स्मृति मंधाना किम गेराथ के गेंद पर विकेट के पीछे एलिसा हीली के हाथों विकेट के पीछे लपकी गईं। गेराथ ने जो गेंद फेंकी थी वो लेग स्टंप के काफी बाहर थी और मंधाना ने इस गेंद को खेलने की कोशिश की जो हीली के हाथों में चली गई। अंपायर ने इस गेंद को वाइड करार दिया था, लेकिन हीली ने डीआरएस ले लिया।
हीली के डीआरएस लेने के बाद फैसला तीसरे अंपायर के पास चला गया और फिर स्निको से साफ हो गया कि गेंद, बल्ले का हल्का सा किनारा लेती हुई विकेटकीपर के हाथों में गई थी। हालांकि मंधाना को विश्वास नहीं हो रहा था कि वो आउट हो गईं हैं, लेकिन तीसरे अंपायर के फैसले के बाद फील्ड अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया और उनकी पारी का अंत हो गया।
मंधाना ने सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 गेंदों पर 24 रन की पारी खेली और इस दौरान एक छक्का और 2 चौके भी लगाए। इस मैच में भारतीय ओपनर शेफाली वर्मा भी नहीं चल पाईं और वो भी 10 रन बनाकर आउट हो गईं थीं। इस वर्ल्ड कप में मंधाना ने 8 मैचों में 389 रन बनाए और वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में खबर लिखे जाने तक दूसरे स्थान पर थीं।
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता था और फिर पहले बैटिंग करते हुए 49.5 ओवर में भारत के खिलाफ 338 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। इस टीम के लिए फीबी लिचफील्ड ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 93 गेंदों पर 119 रन ठोक दिए। इसके अलावा एश्ले गार्डनर ने भी शानदार पारी खेली और 45 गेंदों पर 63 रन की पारी खेली। भारत के लिए श्री चरणी और दीप्ती शर्मा ने 2-2 जबकि क्रांति गौड़, अमनजोत कौर और राधा यादव ने एक-एक सफलता हासिल की।
