Australia Women vs India Women, 2nd Semi-Final: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनर बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने निराश किया और जल्दी आउट होकर पवेलियन लौट गईं। शेफाली ने हालांकि अपने जाने पहचाने अंदाज में शुरुआत तो की, लेकिन वो अपनी इस शानदार शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाईं।

प्रतिका की जगह शेफाली को मिला था मौका

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले से पहले ही भारत की ओपनर बल्लेबाज प्रतिका रावल इंजरी की वजह से वर्ल्ड कप से बाहर हो गईं थीं और उनकी जगह भारतीय टीम में शेफाली वर्मा को मौका दिया गया था जो एक साल से टीम से बाहर चल रही थीं। शेफाली को ना सिर्फ टीम में जगह मिली बल्कि कंगारू टीम के खिलाफ बड़े मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में जगह भी दी गई और उन्होंने स्मृति मंधाना के साथ पारी की शुरुआत भी की।

लेडी सहवाग के नाम से मशहूर शेफाली वर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छी शुरुआत की और उन्होंने आते ही ताबड़तोड़ 2 चौके भी लगाए। उन्होंने 5 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से साथ ही 200.00 की स्ट्राइक रेट के साथ 10 रन बना लिए थे तभी केम गेराथ की एक गेंद पर वो चकमा खा गईं और LBW आउट हो गईं। हालांकि उन्होंने अंपायर के फैसले के बाद डीआरएस भी लिया, लेकिन तीसरे अंपायर ने भी उन्हें आउट करार दिया और उनकी पारी का समापन हो गया।

ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 338 रन

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता था और फिर पहले बैटिंग करते हुए 49.5 ओवर में भारत के खिलाफ 338 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। इस टीम के लिए फीबी लिचफील्ड ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 93 गेंदों पर 119 रन ठोक दिए। इसके अलावा एश्ले गार्डनर ने भी शानदार पारी खेली और 45 गेंदों पर 63 रन की पारी खेली। भारत के लिए श्री चरणी और दीप्ती शर्मा ने 2-2 जबकि क्रांति गौड़, अमनजोत कौर और राधा यादव ने एक-एक सफलता हासिल की।