Australia Women vs India Women: भारत के खिलाफ आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की युवा ओपनर बल्लेबाज 22 साल की फीबी लिचफील्ड ने गजब की पारी खेली और भारतीय गेंदबाजों की क्लास लगाते हुए शतक जड़ दिया। लिचफील्ड का ये महिला वनडे वर्ल्ड कप में पहला शतक रहा जबकि ये उनके वनडे क्रिकेट करियर का तीसरा शतक रहा।
लिचफील्ड ने 77 गेंदों पर ठोका शतक
भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था और इसके बाद इस टीम की ओपनर लिचफील्ड ने गजब की पारी खेलते हुए अपना शतक सिर्फ 77 गेंदों पर पूरा किया। उन्होंने अपना शतक चौके के साथ पूरा किया। लिचफील्ड ने इस मैच में 93 गेंदों पर 119 रन की शानदार पारी खेली और दूसरे विकेट के लिए एलिस पेरी के साथ मिलकर 133 गेंदों पर 155 रन की बेहद मजबूत साझेदारी की। उनकी पारी का अंत अमनजोत कौर ने बोल्ड करके कर दिया।
महिला वर्ल्ड कप के नॉकआउट में सबसे कम उम्र में शतक
फीबी लिचफील्ड ने भारत के खिलाफ शतक लगाकर इतिहास रच दिया और महिला वनडे वर्ल्ड कर के नॉकआउट मुकाबले में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाली पहली महिला खिलाड़ी भी बन गईं। उन्होंने ये कमाल 22 साल 195 दिन की उम्र में किया। इसके अलावा वो ऑस्ट्रेलिया की तरफ से दूसरी सबसे कम उम्र में वनडे शतक लगाने वाली खिलाड़ी भी बन गईं।
वनडे विश्व कप नॉकआउट में ऑस्ट्रेलिया के लिए शतक लगाने वाली महिला बैटर्स
170 रन – एलिसा हीली बनाम इंग्लैंड, क्राइस्टचर्च, 2022 फाइनल
129 रन – एलिसा हीली बनाम वेस्टइंडीज, वेलिंगटन, 2022 सेमीफाइनल
119 रन – फीबी लिचफील्ड बनाम भारत, मुंबई, 2025 सेमीफाइनल
107* रन – करेन रोल्टन बनाम भारत, सेंचुरियन, 2005 फाइनल
