IND vs AUS Women’s Score: ऑस्ट्रेलिया ने फिर भारत का सपना तोड़ दिया। ऑस्ट्रेलिया ने 23 फरवरी 2023 को दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेले गए आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में भारत को 5 रन से हरा दिया। इसके साथ ही टी20 विश्व कप 2023 में भारतीय महिला टीम का अभियान समाप्त हो गया। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया।
ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 172 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 167 रन ही बना पाई। ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गईं। उन्होंने पहले 18 गेंद में 31 रन की धुआंधार पारी खेली। बाद में गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 37 रन देकर 2 विकेट भी चटकाए।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी के दौरान भारत ने आखिरी 6 ओवर में 73 रन लुटाए। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 14 ओवर में 2 विकेट पर 99 रन था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 2 विकेट गंवाए और 73 रन जोड़े। ऑस्ट्रेलिया की ओर से बेथ मूनी ने अर्धशतक लगाया। कप्तान मेग लेनिंग 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 34 गेंद में 49 रन बनाकर नाबाद रहीं।
भारत की ओर से शिखा पांडे ने 32 रन देकर 2 विकेट लिए। दीप्ति शर्मा और राधा यादव भी एक-एक विकेट लेने में सफल रहीं। इससे पहले भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में 3 और ऑस्ट्रेलिया ने दो बदलाव किए।
टॉस के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लेनिंग ने बताया कि एनाबेल सदरलैंड और अलाना किंग की जगह जेस जॉनसन और एलीसा हीली प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई। हरमनप्रीत कौर ने बताया कि पूजा अस्वस्थ हैं। उनकी जगह स्नेह राणा और राजेश्वरी गायकवाड़ की जगह राधा यादव को एकादश में जगह दी गई है।
हरमनप्रीत ने बताया कि वह भी अस्वस्थ थीं लेकिन अब ठीक हैं। हरमनप्रीत कौर ने कहा, मुझे याद आया कि यास्तिका भाटिया भी आज का मुक़ाबला खेल रही हैं। उन्हें देविक वैद्य के स्थान पर शामिल किया गया है।
India vs Australia Women’s T20 World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में भारत को अपनी खराब फील्डिंग का भी खामियाजा भुगतना पड़ा।
दूसरा ओवर दीप्ति शर्मा लेकर आईं। बेथ मूनी ने उनके ओवर की दूसरी गेंद पर एक रन लेकर अपना खाता खोला। तीसरी गेंद पर हीली ने एक रन लिया। चौथी गेंद पर मूनी ने फिर एक रन लिया। पांचवीं गेंद पर हीली ने एक रन लिया। आखिरी गेंद पर बेथ मूनी ने चौका जड़कर दीप्ति के ओवर को महंगा बना दिया।
ऑस्ट्रेलिया के लिए एलीसा हीली और बेथ मूनी ने पारी की शुरुआत की। भारत के लिए रेणुका सिंह ठाकुर पहला ओवर लेकर आईं। एलीसा हीली ने रेणुका की पहली ही गेंद पर चौका जड़कर अपना और ऑस्ट्रेलिया का खता खोला। पांचवीं गेंद पर फिर उन्होंने 2 रन लिए। पहले ओवर से ऑस्ट्रेलिया के खाते में 6 रन आए।
एलिसा हीली (विकेटकीपर), बेथ मूनी, मेग लैनिंग (कप्तान), एशलेग गार्डनर, एलिस पेरी, ताहलिया मैकग्रा, ग्रेस हैरिस, जॉर्जिया वेयरहम, जेस जोनासेन, मेगन शुट्ट, डार्सी ब्राउन।
शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया, स्नेह राणा, शिखा पांडे, राधा यादव, रेणुका ठाकुर सिंह।
A look at our Playing XI for the game ??#INDvAUS #T20WorldCup pic.twitter.com/rKzk51MENs
— BCCI Women (@BCCIWomen) February 23, 2023
हालांकि, कप्तान हरमनप्रीत कौर खुद काफी दबाव में हैं, वह अब तक इस विश्व कप में कोई उपयोगी पारी नहीं खेल पाईं हैं। वह उन कुछ बैटर्स में शामिल हैं जो गेंद को लंबी दूरी तक हिट कर सकती हैं लेकिन वह कुछ ज्यादा ही लंबे समय से अनिरंतर चल रही हैं। विश्व कप नॉकआउट मैच में हार से उनका कप्तानी कार्यकाल खत्म हो सकता है।
थोड़ी देर में टॉस होने वाला है। टॉस से पहले केपटाउन से भारतीय प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर आई है। हरनमप्रीत कौर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के लिए उपलब्ध हो सकती हैं।
जेमिमा रोड्रिग्स ने अब तक टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन टीम की मदद के लिए उनके इससे कहीं ज्यादा की उम्मीद है। स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना निरंतर बल्लेबाजी करने वाली खिलाड़ियों में शामिल रही हैं और फिर वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम के लिए महत्वपूर्ण होंगी।
The defending champions arrive at Newlands ?
— T20 World Cup (@T20WorldCup) February 23, 2023
Will they make it to their seventh Women's #T20WorldCup final?#TurnItUp | #AUSvIND pic.twitter.com/UFU4Mk7yA0
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर अंजलि सरवनी, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे।
मेग लैनिंग (कप्तान), एलिसा हीली, डार्सी ब्राउन, एशले गार्डनर, किम गार्थ, हीथर ग्राहम, ग्रेस हैरिस, जेस जोनासेन, अलाना किंग, तहलिया मैकग्रा, बेथ मूनी, एलिसे पैरी, मेगान शट, अनाबेल सदरलैंड और जॉर्जिया वारेहैम।
भारत पिछले पांच वर्षों में शीर्ष टीमों में शामिल रहा है, लेकिन कोई बड़ी ट्रॉफी अपनी झोली में नहीं डाल सका है। उसने उम्मीदों के अनुरूप एक और आईसीसी टूर्नामेंट के अंतिम चार में प्रवेश कर लिया है। हालांकि, भारतीय टीम बीते समय में विशेषकर नॉकआउट मैचों में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है। ऑस्ट्रेलिया ने पिछले टी20 विश्व कप फाइनल में भारत को हराया था। हाल ही में पिछले साल बर्मिंघम में स्वर्ण पदक मैच में भी उसने जीत हासिल की थी। वर्ष 2017 में वनडे विश्व कप फाइनल में पहुंचने के बाद भारत में महिला क्रिकेट काफी तेजी से ऊपर की ओर बढ़ा है। अब समय आ गया है जब वह गुरुवार को ‘करो या मरो’ जैसे मुकाबले में उम्मीदों को प्रदर्शन में तब्दील करे।