India women vs Australia women, Womens World Cup 2025 2nd Semi Final: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने जेमिमा रोड्रिग्स की ऐतिहासिक पारी के दम पर रिकॉर्ड रन चेज करते हुए ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में हरा दिया और फाइनल में पहुंच गई। जेमिमा रोड्रिग्स ने इस मैच में नाबाद 127 रन की पारी खेली और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला। जेमिमा मैच के बाद अपनी भावनाओं को छुपा नहीं पाईं और रोते हुए इस अवॉर्ड को लिया।

जेमिमा ने तोड़ा गौतम गंभीर का रिकॉर्ड

जेमिमा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में नाबाद 127 रन की पारी खेली और इसके बाद वो वर्ल्ड कप नॉक आउट में भारत की तरफ से चेज करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने वाली बैटर बन गईं। भारत की तरफ से अब तक वर्ल्ड कप नॉक आउट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड गंभीर के नाम पर दर्ज था जिन्होंने साल 2011 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में 97 रन की पारी श्रीलंका के खिलाफ खेली थी। अब जेमिमा ने गंभीर को पीछे छोड़ दिया।

चेज करते हुए वर्ल्ड कप नॉक आउट में भारत के लिए सबसे बड़ी पारी (पुरुष व महिला)

127* रन – जेमिमा रोड्रिग्स बनाम ऑस्ट्रेलिया, सेमीफाइनल, 2025
97 रन – गौतम गंभीर बनाम श्रीलंका, फाइनल,2011
91* रन – एमएस धोनी बनाम श्रीलंका, फाइनल, 2011
89 रन – हरमनप्रीत कौर बनाम ऑस्ट्रेलिया, सेमीफाइनल ,2025

जेमिमा ने प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने के बाद कहा कि मैं सबसे पहले भगवान का शुक्रिया अदा करती हैं क्योंकि मैं ये सब अकेले नहीं कर सकती थी। मुझे पता है कि मुझे ईश्वर ने ही मुश्किल दौर से निकाला। मैं अपनी मां, पिताजी, अपने कोच और हर उस व्यक्ति का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं जिन्होंने इस दौरान (खराब फॉर्म के दौरान) मुझ पर विश्वास किया। पिछले चार महीने वाकई बहुत मुश्किल रहे, लेकिन यह एक सपने जैसा लग रहा है और अभी तक पूरी तरह से साकार नहीं हुआ है।