IND W vs AUS W: भारतीय महिला टीम (Indian Women’s Team) को चौथे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया (Australia) से सात रनों से हार का सामना करना पड़ा। हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) और ऋचा घोष (Richa Ghosh) की विस्फोटक पारियों के बावजूद ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ भारतीय टीम 1-3 से सीरीज में पिछड़ गई। ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 188 रन बनाने के बाद भारत को पांच विकेट पर 181 रन पर रोक दिया। ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने लगातार 4 मैचों में 170 से ज्यादा रन बनाने वाली पहली टीम बनी।

ऑस्ट्रेलिया के लिए पेरी ने खेली आक्रमक पारी (Perry played aggressive innings for Australia)

पेरी ने अपनी पारी में सात चौके और चार छक्के के साथ 72 रन बनाए। इसके अलावा पेरी ने गार्डनर के साथ तीसरे विकेट के लिए 60 गेंद में 94 रन की साझेदारी की। गार्डनर ने 27 गेंद की पारी में तीन चौके और इतने ही छक्को की मदद से 42 रन बनाये। आखिरी ओवरों में ग्रेस हैरिस ने महज 12 गेंद में 27 रन की आक्रामक पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने इस मैच में 19 चौके और आठ छक्के लगाये।

कप्तान एलीसा हीली 21 गेंद में 30 रन बनाने के बाद मांसपेशियों में खिंचाव के कारण रिटायर्ड हार्ट हो गयी। भारत के लिए दीप्ति शर्मा सबसे सफल गेंदबाज रही उन्होंने चार ओवर में 35 रन देकर दो विकेट लिये। राधा यादव ने तीन ओवर में 26 रन देकर एक सफलता हासिल की।

ऋचा घोष और हरमनप्रीत की तूफानी पारी गई बेकार (Richa Ghosh and Harmanpreet’s stormy innings went in vain)

ऑस्ट्रेलिया से मिले 189 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। तीसरे ही ओवर में शानदार लय में दिख रही स्मृति मंधाना 16 रन बनाकर आउट हो गईं। मंधाना ने 10 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 16 रन बनाए। इसके बाद शानदार बैटिंग कर रही शेफाली वर्मा भी आउट हो गईं। शेफाली ने 4 चौकों की मदद से 20 रन बनाए. इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स भी सिर्फ 08 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं।

49 रनों पर तीन विकेट गंवाने के बाद हरमनप्रीत कौर और देविका वैद्य ने मिलकर भारत के लिए अच्छी साझेदारी की। देविका ने 26 गेंदों में 32 और हरमनप्रीत ने 30 गेंदों में 46 रन बनाए। देविका के बल्ले से 3 चौके निकले तो हरमनप्रीत ने 6 चौके और एक छक्का लगाया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी की। हरमनप्रीत के आउट होने के बाद ऋचा घोष ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर धावा बोल दिया। ऋचा ने सिर्फ 19 गेंदों में नाबाद 40 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के जड़े. वहीं दीप्ति शर्मा 8 गेंदों में 12 रनों पर नाबाद लौटी।