IND vs ZIM 5th T20I: भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20आई सीरीज के आखिरी मुकाबले में अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए। इस मैच में जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। टॉस के दौरान भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि हमारे स्पिनर्स ने अच्छी गेंदबाजी की है और तेज गेंदबाज काफी इकोनॉमिकल रहे हैं। इस मैच के लिए हमने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं।

ऋतुराज और खलील हुए प्लेइंग इलेवन से बाहर

भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 5वें मैच की प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए। इस मैच के लिए ऋतुराज गायकवाड़ और तेज गेंदबाज खलील अहमद को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया गया और उनकी जगह टीम में रियान पराग और मुकेश कुमार को वापस लाया गया। गिल ने टॉस के वक्त कहा कि बैक-टू-बैक मैच खेलना आसान नहीं है। आपको बता दें कि भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ इस सीरीज का चौथा मैच शनिवार को खेला था और पांचवां मैच रविवार को खेला जा रहा है।

गिल की कप्तानी में भारत ने जिम्बाब्वे को चौथे मुकाबले में 10 विकेट से हराकर सीरीज पहले ही अपने नाम कर लिया था। इस मैच में गिल और यशस्वी जायसवाल ने नाबाद पारी खेलते हुए टीम को आसान जीत दिला दी थी। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए इस मैच में नाबाद 156 रन की शतकीय साझेदारी हुई थी। गिल ने बतौर कप्तान अपने पहले ही टी20आई सीरीज में जीत दर्ज की।

भारत की प्लेइंग इलेवन

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेट कीपर), रियान पराग, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, तुषार देशपांडे, मुकेश कुमार।

जिम्बाब्वे की प्लेइंग इलेवन

वेस्ली मधेवेरे, तदिवनाशे मारुमानी, ब्रायन बेनेट, डायोन मायर्स, सिकंदर रजा (कप्तान), जॉनथन कैंपबेल, फराज अकरम, क्लाइव मडांडे (विकेट कीपर), ब्रैंडन मावुता, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजारबानी।