IND vs ZIM 4th T20I: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ चौथे टी20आई मुकाबले में टॉस जीता और फिर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। इस मैच के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया गया और इसके बारे में कप्तान गिल ने टॉस के वक्त खुलासा किया।
तुषार देशपांडे ने किया डेब्यू
टॉस जीतने के बाद भारत के कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि हमने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है और ये विकेट पूरी तरह से फ्रेश नजर आ रही है। मुझे लगता है कि इस पिच पर तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। उन्होंने कहा कि डेथ ओवर्स के दौरान हमें अपनी गेंदबाजी में और सुधार करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इस मैच के जरिए तुषार देशपांडे डेब्यू कर रहे हैं और आवेश खान प्लेइंग इलेवन से बाहर रहेंगे।
तुषार देशपांडे आईपीएल में सीएसके का प्रतिनिधित्व करते हैं और उनका प्रदर्शन इस टीम के लिए शानदार रहा है। उनके इस प्रदर्शन की वजह से ही उन्हें जिम्बाब्वे दौरे पर मौका दिया गया था। तुषार आईपीएल में साल 2020 से सीएसके के लिए खेल रहे हैं, लेकिन पिछले दो सीजन में उन्होंने इस टीम के लिए गजब का प्रदर्शन किया है। आईपीएल 2023 में उन्होंने 16 मैचों में 21 विकेट लिए थे जबकि 2024 में खेले 13 मैचों में 17 विकेट लिए थे।
तुषार देशपांडे ने अपने डेब्यू मैच में 3 ओवर में 30 रन देकर एक विकेट लिया। इस मैच में जिम्बाब्वे ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 152 रन बनाए और भारत ने 15.2 ओवर में बिना किसी नुकसान के 156 रन बनाकर मैच को 10 विकेट से जीत लिया। चौथे मैच में जीत दर्ज करने के बाद भारत ने 5 मैचों की सीरीज में 3-1 की अपराजेय बढ़त बना ली और सीरीज भी अपने नाम कर लिया।
भारत की प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन (विकेट कीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, तुषार देशपांडे, खलील अहमद।
जिम्बाब्वे की प्लेइंग इलेवन
वेस्ली मधेवेरे, तदिवनाशे मारुमानी, ब्रायन बेनेट, डायोन मायर्स, सिकंदर रजा (कप्तान), जोनाथन कैंपबेल, फराज अकरम, क्लाइव मडांडे (विकेट कीपर), रिचर्ड नगारावा, ब्लेसिंग मुजारबानी, तेंदई चतारा।