भारत और जिम्बाब्वे के बीच चौथा टी20 मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा। पहला टी20 मैच हारने के बाद भारत ने शानदार वापसी की और अगले दो मैच जीते। भारत सीरीज में 2-1 से आगे। शुभमन गिल की कप्तानी में खेल रही टीम इंडिया शनिवार को सीरीज अपने नाम करने उतरेगी।
India vs Zimbabwe 4th T20I Live Cricket Match Streaming Online: Watch Here
गिल को बड़ी पारी का इंतजार
भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने अब तक इस सीरीज में तीन मैचों में केवल 99 रन बनाए हैं। उन्होंने अब तक एक अर्धशतक जमाया है। वह एक बड़ी पारी खेलने के लिए बेताब हैं। ऐसे में उन्हें कप्तान बनाने से फायदा हो सकता है। वहीं सिकंदर रजा भी टीम के लिए बड़ी पारी खेलने के लिए बेताब हैं। यह ऑलराउंडर टीम को बराबरी पर लाने की कोशिश करना चाहेगा। उन्होंने जिम्बाब्वे के लिए इस सीरीज में पांच विकेट लिए हैं। वह एक बार फिर गेंद से कमाल करना चाहेंगे।
गायकवाड़ के बल्ले से बरस रहे हैं रन
ऋतुराज गायकवाड़ ने तीन मैचों की तीन पारियों में 66.50 के औसत से 133 रन बनाए। वहीं अभिषेक शर्मा भी तीन मैचों में 110 रन बनाए। रवि बिश्नोई तीन मैचों में छह विकेट ले चुके हैं। वह, वॉशिंगटन सुंदर और आवेश खान ने भी 6-6 विकेट लिए हैं। इन खिलाड़ियों को भी टीम में मौका दिया जा सकता है। गेंदबाज मुकेश कुमार ने भी अब तक चार विकेट लिए हैं।
IND vs ZIM, 4th T20I Dream 11 Prediction 1
विकेटकीपर: संजू सैमसन
बल्लेबाज: शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल
ऑलराउंडर: सिकंदर रजा, वॉशिंगटन सुंदर, अभिषेक शर्मा (उप-कप्तान), ब्रायन बेनेट
गेंदबाज: आवेश खान, ब्लेसिंग मुजरबानी, रवि बिश्नोई
IND vs ZIM, 4th T20I Dream 11 Prediction 2
विकेटकीपर: संजू सैमसन, क्लाइव मदंडे
बल्लेबाज: शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, डायन मायर्स, यशस्वी जायसवाल (कप्तान)
ऑलराउंडर: सिकंदर रजा (उप-कप्तान), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर
गेंदबाज: रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार