IND vs ZIM: भारत ने अभिषेक शर्मा की (100 रन) शतकीय पारी साथ ही ऋतुराज गायकवाड़ की अर्धशतकीय पारी (नाबाद 77 रन) और रिंकू सिंह की तेज 48 रन की पारी के दम पर जिम्बाब्वे के खिलाफ 20 ओवर में 2 विकेट पर 234 रन बनाए और इसके जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 18.4 ओवर में 134 रन पर आउट हो गई और भारत ने दूसरा मैच 100 रन से जीत लिया।
भारत ने इस जीत के साथ पहले मैच में मिली हार का बदला ले लिया और सीरीज में एक-एक से बराबरी कर ली। अब दोनों देशों के बीच 5 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला 10 जुलाई को हरारे में भारतीय समय के मुताबिक शाम 4.30 बजे से खेला जाएगा। इस मैच में अभिषेक ने अपनी शतकीय पारी के दम पर कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम किए और युवराज के इस रिकॉर्ड को भी ध्वस्त किया।
अभिषेक शर्मा ने तोड़ा युवराज सिंह का रिकॉर्ड
जिम्बाब्वे के खिलाफ अभिषेक शर्मा ने 47 गेंदों पर 100 रन बनाए और इसमें उन्होंने 65 रन स्पिनर के खिलाफ बना डाले। इसके बाद अभिषेक शर्मा टी20आई के एक मैच में भारत की तरफ से स्पिनर के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए और उन्होंने युवराज सिंह का 12 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।
युवराज सिंह ने साल 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी पारी के दौरान स्पिनर की गेंदों पर 57 रन बनाए थे, लेकिन अब अभिषेक शर्मा उनसे आगे निकल गए। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर ऋतुराज गायकवाड़ हैं जिन्होंने साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में स्पिनर की गेंद पर 55 रन बनाए थे। अभिषेक शर्मा को दूसरे मैच में उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता।
टी20I के एक मैच में स्पिनरों के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय
65 रन – अभिषेक बनाम जिम्बाब्वे, 2024
57 रन – युवराज बनाम पाकिस्तान, 2012
55 रन – ऋतुराज गायकवाड़ बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2023
54 रन – विराट कोहली बनाम अफगानिस्तान, 2022
छक्के के साथ शतक तक पहुंचे अभिषेक शर्मा
अभिषेक शर्मा ने दूसरे मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ हैट्रिक छक्के के साथ अपना शतक पूरा किया। वो भारत की तरफ से टी20आई में छ्क्के के साथ शतक पूरा करने वाले छठे बल्लेबाज बने। इससे पहले टी20आई में भारत की तरफ से छक्के के साथ शतक पूरा करने का कमाल सुरेश रैना, रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ कर चुके हैं।
छक्का लगाकर टी20I शतक बनाने वाले भारतीय
सुरेश रैना बनाम दक्षिण अफ्रीका<br>रोहित शर्मा बनाम दक्षिण अफ्रीका
केएल राहुल बनाम वेस्टइंडीज
विराट कोहली बनाम अफगानिस्तान
रुतुराज गायकवाड़ बनाम ऑस्ट्रेलिया
अभिषेक शर्मा बनाम जिम्बाब्वे
अभिषेक शर्मा ने की रोहित, रैना, हुड्डा की बराबरी
अभिषेक शर्मा ने जिम्बाब्वे के खिलाफ शतक लगाया और वो भारत की तरफ से ओवरसीज में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में रोहित शर्मा, सुरेश रैना और दीपक हुड्डा की बराबरी पर आ गए। रोहित, रैना और दीपक हुड्डा ने ओवरसीज में टी20आई में भारत की तरफ से एक-एक शतक लगाए हैं। इस लिस्ट में 3 शतक के साथ सूर्यकुमार यादव पहले स्थान पर हैं।
विदेशों में भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 शतक
3 – सूर्यकुमार
2 – केएल राहुल
1 – अभिषेक शर्मा
1 – रोहित शर्मा
1 – सुरेश रैना
1 – दीपक हुड्डा