India tour of Zimbabwe 2024: भारतीय क्रिकेट टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ठीक बाद जिम्बाब्वे दौरे पर जाना है और इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। इस दौरे के लिए भारतीय टीम का कप्तान शुभमन गिल को बनाया गया है। भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की टी20आई सीरीज खेली जाएगी जिसकी शुरुआत 6 जुलाई से होगी।
इस दौरे के लिए टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम में 5 ऐसे चेहरे हैं जिन्हें पहली बार भारतीय टी20 टीम में चुना गया है। इसमें रियान पराग और अभिषेक शर्मा भी मौजूद हैं। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के लगभग सभी सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।
रियान ने आईपीएल 2024 में बनाए 573 रन
रियान पराग ने आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व किया था और उन्होंने 15 मैचों में 573 रन बनाए थे। वो इस सीजन में बतौर अनकैप्ड प्लेयर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने थे। यही नहीं रियान पराग लगातार घेरलू स्तर पर भी शानदार प्रदर्शन कर रहे थे और इसकी वजह से ही उन्हें भारतीय टी20 टीम में शामिल किया गया। वहीं आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले अभिषेक शर्मा को भी टीम में जगह मिली। अभिषेक शर्मा बेहद आक्रामक बल्लेबाज हैं और तेज गति से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने आईपीएल 2024 में पंजाब के लिए 14 मैचों में 484 रन बनाए थे।
15 सदस्यीय टीम में 5 नए चेहरे
जिम्बाब्वे दौरे के लिए जिन 15 सदस्यीय टीम का चयन किया गया है उसमें नए चेहरे के रूप में अभिषेक शर्मा, रियान पराग, ध्रुव जुरैल, नितीश रेड्डी और तुषार देशपांडे शामिल हैं। इनमें से ध्रुव जुरेल भारत के लिए टेस्ट प्रारूप में खेल चुके हैं, लेकिन वो पहली बार टी20आई मैच खेलते हुए नजर आ सकते हैं। इनके अलावा अन्य चार खिलाड़ियों को आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन के आधार पर टीम में जगह दी गई है। इनमें से अभिषेक शर्मा, रियान पराग, नितीश रेड्डी बल्लेबाज हैं जबकि तुषार देशपांडे तेज गेंदबाज हैं। ध्रुव जुरैल इस टीम में बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज चुने गए हैं।
जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे।
IND vs ZIM टी-20आई सीरीज का पूरा शेड्यूल
पहला मैच – 6 जुलाई, हरारे स्पोर्ट्स क्लब
दूसरा मैच – 7 जुलाई, हरारे स्पोर्ट्स क्लब
तीसरा मैच – 10 जुलाई, हरारे स्पोर्ट्स क्लब
चौथा मैच – 13 जुलाई, हरारे स्पोर्ट्स क्लब
पांचवां मैच – 14 जुलाई, हरारे स्पोर्ट्स क्लब