21 साल के यशस्वी जयसवाल ने स्तरीय प्रदर्शन करने के बाद भारतीय टेस्ट टीम में जगह पाई है और अब वो इसे किसी भी सूरत में गंवाना नहीं चाहते। यशस्वी जयवाल विशुद्ध ओपनर बल्लेबाज हैं, लेकिन उन्होंने साफ कर दिया है कि वो किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी के लिए तैयार हैं। उनका यह बयान टीम इंडिया के लिए राहत पहुंचाने वाली होगी और रोहित शर्मा को राहत जरूर मिली होगी क्योंकि अगर रोहित उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल करते हैं तो फिर उनके साथ सबसे बड़ी परेशान यह होती कि वो पारी की शुरुआत शुभमन गिल या फिर यशस्वी जयसवाल में से किसके साथ करें।

यशस्वी जयवाल ने टीओआई से बात करते हुए कहा कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मुकाबले के दौरान मुझे काफी कुछ सीखने को मिला। रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, मो. शमी जैसे लीजेंड खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करना मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी। मैं काफी प्राउड फील कर रहा हूं और यह अभी मेरी शुरुआत है। मुझे अभी सीखते रहना है और काफी आगे जाना है। मैं मेरे कोच, सीनियर, साथी खिलाड़ी और ईश्वर का धन्यवाद अदा करता हूं जिन्होंने मेरी इस जर्नी में मेरा साथ दिया। मैं भारतीय सेलेक्टर्स का धन्यवाद अदा करना चाहता हूं जिन्होंने मुझ पर विश्वास दिखाते हुए टीम में मेरा चयन किया।

यशस्वी ने रोहित शर्मा के बारे में कहा कि वो मुंबई से हैं और मैंने उनके अंडर में खेला है और उनसे काफी कुछ सीखा है। वो काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं और कई मैच जिताऊ पारियां खेली है। वहीं विराट कोहली भाई इस खेल के लीजेंड हैं। आईपीएल के दौरान मैंने उनसे काफी बातचीत की थी और काफी कुछ सीखने को मिला। उन्होंने कहा कि अभ्यास के दौरान मैं सभी सीनियर खिलाड़ियों से बात करता हूं और उनसे कुछ नया सीखने की कोशिश करता रहता हूं।

प्लेइंग इलेवन में मौका दिए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि मैं हर परिस्थिति और चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हूं। अगर मुझे मौका दिया जाता है तो मैं अपना सौ फीसदी दूंगा। मैं किसी भी पोजिशन पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हूं चाहे परिस्थिति कैसी भी हो। मैं बस मैदान पर जाकर खुद को साबित करना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि मेरे चयन के बाद मेरे पिता रोने लगे थे और मैं थोड़ा नर्वस हो गया था।