IND vs WI: भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल का पूरी तरह से बचाव किया और साफ कर दिया कि यशस्वी जायसवाल (175 रन) के रन आउट होने में उनकी कोई गलती नहीं थी। कुंबले का मानना है कि यशस्वी जायसवाल अपनी गलती की वजह से रन आउट हुए।

रन आउट के लिए यशस्वी थे जिम्मेदार

भारतीय टीम के पूर्व मुख्य कोच ने बताया कि यशस्वी जायसवाल का शॉट सीधा फील्डर के पास गया था और उनके पास रन बनाने का कोई मौका नहीं था। कुंबले ने जियो हॉटस्टार पर बात करते हुए कहा कि रन आउट के लिए यशस्वी जायसवाल पूरी तरह से जिम्मेदार हैं और ये उनकी ही गलती थी। वो नॉन-स्ट्राइकर एंड तक भी नहीं पहुंच पाते क्योंकि गेंद सीधे मिड-ऑफ फील्डर के पास गई और रन लेने का कोई मौका ही नहीं था।

कुंबले ने आगे कहा कि इस रन आउट में सिर्फ यही संदेह था कि क्या बेल्स गिरने के समय कीपर का गेंद पर पूरा नियंत्रण था, लेकिन अंपायर ने इसे थर्ड अंपायर के पास रेफर ही नहीं किया और यह मेरे लिए थोड़ा हैरानी की बात थी। कुंबले ने ये भी कहा कि यशस्वी मैच के पहले दिन जिस तरह की लय में थे वो दूसरे दिन नहीं थी। मैच के दूसरे दिन यशस्वी स्थिर रहने के बजाय रन गति बढ़ाने के लिए ज्यादा उत्सुक दिखाई दिए।

पूर्व भारतीय स्पिनर ने कहा कि मैच के दूसरे दिन यशस्वी का अंदाज थोड़ा अलग था। मुझे लगा था कि वो पहले दिन के पहले सत्र वाले अंदाज में ही खेलेंगे, लेकिन उन्होंने वहां से ही खेलना जारी रखा जो उन्होंने मैच के पहले दिन शाम को छोड़ा था। ये मेरे लिए काफी हैरान करने वाला था क्योंकि वो लंबी पारी खेल सकते थे और उनके पास काफी अच्छा मौका भी था।

वेस्टइंडीज के पूर्व सलामी बल्लेबाज डैरेन गंगा ने भी यशस्वी जायसवाल के नाटकीय रन-आउट पर अपने विचार साझा किए। गंगा ने यशस्वी के रन-आउट के लिए शुभमन गिल की गलत समझ और देरी से प्रतिक्रिया को जिम्मेदार ठहराया। डैरेन गंगा ने उसी शो में कहा कि यह जोखिम भरा था और उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था खासकर नए दिन की शुरुआत में अच्छी तरह से जमने के बावजूद, लेकिन कोचिंग मैनुअल के मुताबिक आप कहेंगे कि नॉन-स्ट्राइकर को अपने साथी को जवाब देना चाहिए, लेकिन गिल गेंद पर नजर रख रहे थे। उनकी देरी से प्रतिक्रिया ने यशस्वी जायसवाल को असमंजस में डाल दिया।