भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ ड्रीम डेब्यू किया और पहले ही टेस्ट मैच में 171 रन की शानदार पारी खेली। वो भारत की तरफ से डेब्यू टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले 17वें भारतीय बल्लेबाज बने तो वहीं वो डेब्यू टेस्ट मैच में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा स्कोर बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर रहे। इसके अलावा यशस्वी वेस्टइंडीज की धरती पर डेब्यू टेस्ट मैच में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने। उन पर भारतीय कप्तान और टीम मैनेजमेंट ने जो भरोसा दिखाया था उसे उन्होंने पूरा किया।

यशस्वी के परिवार ने पूरी की उनकी विश

वेस्टइंडीज के खिलाफ यशस्वी ने 387 गेंदों पर एक छक्का और 16 चौकों की मदद से 171 रन की पारी खेली और टेस्ट डेब्यू का उनका सपना पूरा हो गया। एक तरफ जहां यशस्वी का यह सपना पूरा हुआ तो वहीं दूसरी तरफ यशस्वी के परिवार ने भी उनकी विश पूरी की। दरअसल यशस्वी अपने घर में रहने के लिए बेताब थे और वो उस घर में वापस जाने के लिए तैयार नहीं थे जहां उनका परिवार रह रहा था। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक यशस्वी जयसवाल रेंट पर दो बेडरूम के फ्लैट में रह रहे थे, लेकिन अब उनका परिवार पांच बेडरूप के फ्लैट में शिफ्ट हो गया है।

यशस्वी के भाई तेजस्वी ने कहा कि वो हमसे लगातार कह रहा था कि प्लीज आप लोग शिफ्ट हो जाओ क्योंकि मैं उस घर (रेंट के घर में) में नहीं रहना चाहता। जब वो वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच खेल रहा था उस दौरान भी वो हमसे पूछ रहा था कि आप लोगों के शिफ्ट करने का क्या प्लान है। उसका एक ही सपना था कि उसका खुद का घर हो। आपको पता है कि वो किस हालात से गुजरा है और वो अपने सिर पर छत के महत्व को समझता है खास तौर पर तब जब आप मुंबई में रह रहे हैं।

यशस्वी की इस पारी के बाद इस बात की पूरी उम्मीद है कि दूसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में भी वो टीम का हिस्सा होंगे। टीम इंडिया को अब अपना दूसरा टेस्ट मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ 20 से 24 जुलाई तक त्रिदिनाद में खेलना है। भारतीय टीम टेस्ट सीरीज के बाद वनडे सीरीज खेलेगी, लेकिन यशस्वी भारतीय वनडे टीम का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन वो टी20 टीम का हिस्सा हैं। भारत को वेस्टइंडीज में 5 मैचों की टी20 सीरीज में हिस्सा लेना है जिसकी शुरुआत 3 अगस्त से होगी और आखिरी मैच 13 अगस्त को खेला जाएगा। यशस्वी जयसवाल को एशियन गेम्स 2023 के लिए भी भारतीय टीम में शामिल किया गया है।