डोमिनिका टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार शतक जड़कर अपने टेस्ट करियर की शुरुआत करने वाले यशस्वी जायसवाल ने बचपन के कोच ज्वाला सिंह का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है। यशस्वी ने टेस्ट डेब्यू में शतक लगाने वाले 16 भारतीयों की जमात में अपना भी नाम शामिल कर दिया और यह खबर जब उनके कोच ज्वाला सिंह को मिली तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

मुझे पता था कि ऐसी ही शुरुआत होगी- ज्वाला सिंह

ब्रिटेन से ज्वाला सिंह ने यशस्वी के टेस्ट डेब्यू शतक पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें यह मालूम था कि यशस्वी कुछ इसी तरह की शुरुआत करेगा। पीटीआई से बात करते हुए ज्वाला सिंह ने कहा है, “मैं उसकी उपलब्धि से खुश हूं। मुझे मालूम था कि वह इसी तरह की शुरुआत करेगा। यशस्वी ने आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में बहुत अच्छा समय बिताया है और प्रदर्शन भी किया है।”

बचपन के कोच ने आईपीएल को दिया श्रेय

ज्वाला सिंह ने आगे कहा कि यशस्वी जायसवाल की इस उपलब्धि का श्रेय कहीं न कहीं आईपीएल को दिया जाना चाहिए, क्योंकि उसी मंच पर उन्होंने वर्ल्ड क्लास लेवल के गेंदबाजों के खिलाफ क्रिकेट खेला है। उन्होंने आगे कहा कि यशस्वी के पास सर्वोच्च क्वालिटी के गेंदबाजों को खेलने का अनुभव है और सबसे बड़ी बात की उसके अंदर रन बनाने की भूख है।

यशस्वी को अपनी क्षमता पर है भरोसा- ज्वाला सिंह

ज्वाला सिंह ने आगे कहा कि एक कोच के रूप में अगर मैं कहूं तो मैं हमेशा अपने खिलाड़ियों को गेंदबाज को नहीं बल्कि गेंद को खेलने के बारे में सिखाता हूं। उन्होंने आगे कहा कि मैदान पर आप 9 फील्डर हमेशा पाएंगे, चाहें वह कोई भी फॉर्मेट हो, हर गेंद का योग्यता के आधार पर सामना करना होगा और अपनी क्षमता पर विश्वास करना होगा, मुझे खुशी है कि यशस्वी ग्राउंड पर ऐसा करने में सफल रहे हैं।

आपको बता दें कि ज्वाला सिंह ने यशस्वी को 10 साल की उम्र तक ट्रेनिंग दी है। उसके बाद वह मुंबई के दादर चले गए थे। यशस्वी जायसवाल ने अपने पहले ही टेस्ट मैच में शतक जड़ दिया है। यशस्वी 143 रन बनाकर नाबाद हैं। वहीं रोहित शर्मा भी शतकीय पारी खेलकर आउट हुए हैं।