टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद भी युवा क्रिकेटरों के रोल मॉडल बने हुए हैं। आईपीएल में कई युवा खिलाड़ी आज भी उनसे सीखने की कोशिश करते हैं और आईपीएल के जरिए ही कई यंग प्लेयर्स धोनी से मिलने का सपना साकार भी हुआ है। ऐसे ही खिलाड़ियों में से एक हैं यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़, जो वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा हैं।
यशस्वी ने बताया धोनी से पहली मुलाकात का अनुभव
डोमिनिका में पहले टेस्ट मैच से पहले यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ ने एमएस धोनी के साथ हुई पहली मुलाकात का अनुभव शेयर किया है। दरअसल, बीसीसीआई पॉडकास्ट के पहले एपिसोड का टीजर ट्विटर पर जारी किया गया है, जिसमें यशस्वी और गायकवाड़ की बातचीत शामिल है। इस वीडियो में यशस्वी ने बताया है कि जब वह पहली बार धोनी से मिले थे तो उनके रोंगटे खड़े हो गए थे।
क्या कहा यशस्वी जायसवाल ने?
बातचीत के दौरान ऋतुराज गायकवाड़ ने यशस्वी से सवाल किया कि आपका एक्सपीरियंस कैसा था उनके (एमएस धोनी) साथ? इसका जवाब देते हुए यशस्वी ने कहा, “जब मैं पहली बार सर (धोनी) से मिला तो उस पल का अनुभव शेयर करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं, लेकिन उस वक्त मेरे रोंगटे खड़े हो गए थे। उन्हें खेलते हुए देख मेरा बचपन बीता है और जब मैं उनसे मिला था तो मैंने उन्हें नमस्ते सर कहा था।”
ऋतुराज गायकवाड़ ने बयां की धोनी से पहली मीटिंग
यशस्वी जायसवाल की बात खत्म होने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने अपना अनुभव शेयर करते हुए कहा कि मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानता हूं कि मुझे उनके (धोनी) साथ समय बिताने का मौका मिला। मैं तो यही चाहूंगा कि मुझे आईपीएल में उनके साथ 2-3 महीने रहने का मौका मिलता रहे, क्योंकि उस समय में मैं उनसे बहुत कुछ सीखता हूं। गायकवाड़ ने कहा कि आईपीएल में मैच के बाद यंग प्लेयर्स उनसे मिलने के लिए बेताब रहते हैं।