यशस्वी जयसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ डोमिनिका टेस्ट के जरिए टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू किया। यशस्वी बेहद शांत स्वभाव वाले क्रिकेटर माने जाते हैं, लेकिन इस मैच के दूसरे दिन के तीसरे सेशन के दौरान उनका एक अलग ही अवतार देखने को मिला। उन्होंने अपने रास्ते में आए गेंदबाज केमार रोच को खुलकर गाली दी। यह घटना मैच के दूसरे दिन भारतीय पारी के दौरान तब घटी जब 103वां ओवर फेंका जा रहा था। यह ओवर वेस्टइंडीज के गेंदबाज केमार रोच फेंक रहे थे।

यशस्वी ने केमार रोच को दी गाली

केमार रोच ने जब 103वें ओवर की पांचवीं गेंद फेंकी उसके बाद वो वापस नॉन-स्ट्राइकर एंड पर पहुंचे तभी यशस्वी जयसवाल की आवाज सुनाई दी और वो कह रहे थे, हट ना …सामने से, फिर विराट कोहली ने कहा ये, इसके बाद यशस्वी ने कहा सामने आकर खड़ा हो गया है। केमार रोच की इस गेंद पर विराट कोहली स्ट्राइक पर थे और यशस्वी जयसवाल विकेट की दूसरी तरफ खड़े थे। यशस्वी ने यह रिएक्शन तब दिया जब केमार रोच उनके रास्ते में आ रहे थे। वहीं सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और फैंस का कहना है कि विराट कोहली के साथ यह बल्लेबाजी करने का असर है जो यशस्वी इतने आक्रामक हो गए हैं।

आपको बता दें कि यशस्वी जयसवाल को इस मैच में डेब्यू करने का मौका मिला और उन्होंने अपने डेब्यू मैच की पहली पारी में ही शतक लगा दिया। इस मैच में वेस्टइंटीज की टीम ने पहली पारी में 150 रन बनाए थे और इसके जवाब में भारतीय टीम ने मैच के दूसरे दिन तक 2 विकेट के नुकसान पर 312 रन बना लिए हैं और टीम इंडिया को अभी 162 रन की बढ़त मिल गई है। यशस्वी जयसवाल अभी क्रीज पर मौजूद हैं और उन्होंने 143 रन बना लिए हैं जबकि विराट कोहली 36 रन बनाकर खेल रहे हैं। इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा ने 103 रन की शतकीय पारी खेली थी।

Disclaimer: सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल है। आपत्तिजनक भाषा होने के कारण वीडियो इम्बेड नहीं किया गया है।