भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मौजूदा वनडे विश्व कप के अपने तीसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज को 155 रनों से करारी शिकस्त दी है। भारत की यह टूर्नामेंट में दूसरी जीत है। पहले मुकाबले में मिताली ब्रिगेड ने पाकिस्तान को 107 रनों से हराया था। टीम इंडिया के लिए इस मुकाबले में स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर ने शानदार शतक जड़े। वहीं झूलन गोस्वामी ने एक विकेट लेकर इतिहास रच दिया।
झूलन गोस्वामी अब वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली महिला गेंदबाज बन गई हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की लिन फुलस्टोन को पछाड़ा और अब उनके नाम वर्ल्ड कप में 40 विकेट दर्ज हो गए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने 43 रन देकर एक विकेट झटका। वह अभी तक इस टूर्नामेंट के तीन मैचों में 4 विकेट ले चुकी हैं। साथ ही हरमनप्रीत कौर इस टूर्नामेंट की दूसरी टॉप स्कोरर हैं जिन्होंने 3 मैचों में 185 रन बनाए हैं।
ओपनर स्मृति मंधाना सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 3 मैचों में अभी तक 181 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है। कौर के बल्ले से भी एक शतक और एक अर्धशतक निकला है। दोनों ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में चौथे विकेट के लिए 184 रनों की साझेदारी भी की। इस वर्ल्ड कप में यह दूसरी सबसे बड़ी पार्टनरशिप है। इसके अलावा दुनिया भर में चौथे विकेट के लिए यह सबसे बड़ी पार्टनरशिप हुई है। रनों के लिहाज से यह 9वीं सबसे बड़ी साझेदारी है।
मिताली राज ने भी रचा इतिहास
भारतीय कप्तान मिताली राज पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान बेलिंडा क्लार्क को पछाड़ सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप मैचों में कप्तानी करने वाली खिलाड़ी बन गई हैं। उन्होंने अभी तक वर्ल्ड कप के 24 मैचों में भारत की कप्तानी की है जिसमें से 15 में जीत और 8 में टीम को हार मिली है। एक मैच बेनतीजा भी रहा है।
बैटर्स के बाद भारतीय गेंदबाजों ने भी शानदार गेंदबाजी की। एक समय वेस्टइंडीज की शुरुआत खतरनाक हुई थी और उन्होंने 12 ओवर में ही 100 रन बना लिए थे। ओपनर डियांद्रा डॉटलिन और हैली मैथ्यूज ने 74 गेंदों पर 100 रन जोड़े। स्नेह राणा ने 13वें ओवर में भारत को सफलता दिलाई उसके बाद पूरी कैरेबियाई टीम धराशायी हो गई। राणा ने 3, मेघना सिंह ने 2 और झूलन, राजेश्वरी गायकवाड़ व पूजा वस्त्राकार ने एक-एक विकेट अपने नाम किया। विंडीज की पूरी टीम 162 रनों पर ऑलआउट हो गई।
भारत के लिए आसान नहीं हैं आने वाली चुनौतियां
- भारत बनाम इंग्लैंड – 16 मार्च, सुबह 6.30 बजे
- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – 19 मार्च, सुबह 6.30 बजे
- भारत बनाम बांग्लादेश – 22 मार्च, सुबह 6.30 बजे
- भारत बनाम साउथ अफ्रीका – 27 मार्च, सुबह 6.30 बजे
गौरतलब है कि भारत को अगले दो मुकाबलों में सबसे मजबूत टीमों का सामना करना पड़ेगा। इंग्लैंड से भारतीय टीम 16 तारीख को अगले मुकाबले में भिड़ेगी। इसके बाद 19 मार्च को भिड़ंत होगी 6 बार वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया से। इंग्लैंड डिफेंडिंग चैंपियन है और भारत को पिछले फाइनल में हरा भी चुकी है।