वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए गुरुवार (25 सितंबर) को भारतीय टीम का ऐलान हो गया। इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम के कई खिलाड़ी स्क्वाड से बाहर हैं। इनमें करुण नायर और अभिमन्यु ईश्वरन भी शामिल हैं। करुण को इंग्लैंड दौरे पर 4 मैच की 8 पारियां मिलीं, लेकनन वह सिर्फ 1 अर्धशतक लगा सके। ऐसे में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर होना बनता था, लेकिन अभिमन्यु ईश्वरन के साथ क्या चल रहा है? इंग्लैंड दौरे पर वह बेंच पर ही बैठे रह गए। भारत में खेलने की बारी आई तो उन्हें टीम से ही बाहर कर दिया गया।

अभिमन्यु ईश्वरन के साथ ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। ईश्वरन ने अभी तक भारत के लिए पदार्पण नहीं किया है। वह ऑस्ट्रेलिय दौरे पर गई टीम का भी हिस्सा थे, लेकिन प्लेइंग 11 में जगह नहीं बना पाए। रोहित शर्मा के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर होने के बाद ईश्वरन के पदार्पण की उम्मीद थी, लेकिन टीम प्रबंधन ने उनकी जगह केएल राहुल को ओपनिंग करने के लिए प्राथमिकता दी। ऐसे में ईश्वरन वहां भी बेंच पर बैठे रहे। भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर से सवाल हुआ कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ईश्वरन को क्यों नहीं चुना गया।

फिलहाल हमें टीम में तीसरे ओपनर की जरूरत नहीं

अगरकर ने ईश्वरन के न चुने जाने पर कहा,”आमतौर पर, जब आप विदेश जाते हैं तो आप 16 या 17 खिलाड़ी साथ ले जाते हैं। अगर कोई चोट लग जाए या कुछ गड़बड़ हो जाए तो आप किसी एक खिलाड़ी को आउट करके खिला सकते हैं। यहां आपको एक अतिरिक्त स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल मिला है। वह इंग्लैंड गई टीम का हिस्सा नहीं थे और यहां आप केवल 15 खिलाड़ी ही चुन सकते हैं। इसलिए, उनका चयन नहीं हुआ। केएल राहुल और जायसवाल ने भी बुरा प्रदर्शन नहीं किया है। इसलिए, फिलहाल हमें टीम में तीसरे ओपनर की जरूरत नहीं है। अगर जरूरत पड़ी तो हम उन्हें बुला सकते हैं।”

करुण नायर से ज्यादा की उम्मीद थी

करुण नायर को लेकर अगरकर ने कहा, “हमें करुण नायर से ज्यादा की उम्मीद थी, सिर्फ एक पारी की नहीं। पडिक्कल में प्रतिभा है। हम सभी को 15-20 मौके देना चाहेंगे, लेकिन इन हालात में यह मुमकिन नहीं है।”