वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पहली बार टीम इंडिया में चुने गए तेज गेंदबाज मुकेश कुमार अपने इंटरनेशनल डेब्यू के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। टेस्ट टीम में मोहम्मद शमी की गैरमौजूदगी से यह तय माना जा रहा है कि मुकेश कुमार को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। इस बीच अपने डेब्यू से पहले मुकेश कुमार ने एमएस धोनी की एक सलाह का खुलासा किया है।

आईपीएल में जब धोनी से मिले थे मुकेश कुमार

मुकेश कुमार ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में बताया है कि जब आईपीएल में उनकी एमएस धोनी से पहली बार मुलाकात हुई थी तो दोनों के बीच क्या बातचीत हुई थी? मुकेश कुमार ने बताया है कि इस मुलाकात में धोनी ने उनको एक सलाह दी थी, जिस पर उन्होंने अमल किया।

पहली मुलाकात में पूछा था यह सवाल

बंगाल के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने कहा है, “मैं हमेशा धोनी भईया से मिलना चाहता था और उनसे कुछ पूछना चाहता था। आईपीएल में जब मेरी उनसे मुलाकात हुई तो मैंने उनसे पहली बार में यही पूछा कि आप एक कप्तान और एक विकेटकीपर होते हुए गेंदबाजों को क्या बताते हो?”

मुकेश को एमएस धोनी से मिला यह जवाब

एमएस धोनी ने इस सवाल का जवाब मेरे कंधे पर हाथ रखते हुए दिया था। उन्होंने कहा था कि मैं हर गेंदबाज से यही कहता हूं कि जब तक तुम कोशिश नहीं करोगे तब तक कुछ नया नहीं सीख पाओगे। माही ने मुकेश कुमार से कहा था कि आपको ग्राउंड पर वहीं करना है जो आप चाहते हो, यदि आप कुछ नया नहीं करोगे तो सीखोगे कैसे?

माही भाई एकदम सही थे- मुकेश कुमार

मुकेश कुमार ने बताया कि धोनी भाई ने मुझसे कहा था कि आप नतीजे को भूल जाओ और हमेशा प्रयास करते रहो। उन्होंने मुझे यही बात समझाई थी और मेरा मार्गदर्शन किया था। उनकी सलाह से मुझे गेंदबाजी में काफी मदद मिली, वह बिल्कुल सही थे। मैं अब रिजल्ट के बारे में चिंता नहीं करता बस प्रयास करता रहता हूं।