वेस्टइंडीज ने भारत दौरे पर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का मंगलवार (16 सिंतबर) को ऐलान कर दिया। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की शुरुआत से पहले कप्तानी हटने वाले क्रेग ब्रेथवेट की टीम से छुट्टी हो गई है। टीम में एलिक अथानाजे और शिवनरायण चंद्रपाल के बेट तेगनरायण चंद्रपाल की वापसी हुई है। गुडाकेश मोती को आराम दिया गया है। बाएं हाथ के स्पिनर खारी पियरे नए चेहरे हैं।

100 टेस्ट मैच खेलने वाले अनुभवी ब्रैथवेट को इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट में प्लेइंग 11 से बर कर दिया गया था। यह सीरीज वेस्टइंडीज 0-3 से हार गया था और इसके बाद एक आपात बैठक हुई थी, जिसमें क्लाइव लॉयड और ब्रायन लारा जैसे पूर्व खिलाड़ी शामिल थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम में रहने वाले कीसी कार्टी, जोहान लेने और मिकाइल लुइस को भी बाहर कर दिया गया है।

चंद्रपॉल-कैंपबेल ओपनिंग करेंगे

पियरे उपकप्तान जोमेल वारिकन के साथ टीम में दूसरे विशेषज्ञ स्पिनर हैं और उन्हें वेस्टइंडीज चैंपियनशिप में 13.56 की औसत से 41 विकेट लेने के बाद चुना गया है। अथानाजे ने अपना आखिरी टेस्ट मैच जनवरी में पाकिस्तान में खेला था। चंद्रपॉल ने आखिरी बार जनवरी 2024 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट खेला था। वह जॉन कैंपबेल के साथ ओपनिंग कर सकते हैं। प्रथम श्रेणी में 42.05 के औसत वाले केवलन एंडरसन टीम में बने रहेंगे।

वेस्टइंडीज टीम 24 सितंबर को अहमदाबाद पहुंचेगी

अन्य बल्लेबाज कप्तान रस्टन चेज, जस्टिन ग्रीव्स, शाई होप, टेविन इमलाच और ब्रैंडन किंग हैं। स्पिनर की कमान वारिकन, पियरे और चेज संभालेंगे। तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ, एंडरसन फिलिप और जायडन सील्स हैं। वेस्टइंडीज टीम 24 सितंबर को अहमदाबाद पहुंचेगी। केवल चार खिलाड़ी चेज, होप, अल्जारी और वारिकन 2018-19 में भारत दौरे पर आई वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा थे। पहला टेस्ट अहमदाबाद में और दूसरा 10 अक्टूबर से दिल्ली में खेला जाएगा।

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टेस्ट टीम

रस्टन चेज (कप्तान), जोमेल वारिकन (उपकप्तान), केवलन एंडरसन, एलिक अथानाजे, जॉन कैंपबेल, तेगनरायण चंद्रपाल, जस्टिन ग्रीव्स, शाई होप, टेविन इमलाच, अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एंडरसन फिलिप, खारी पियरे, जायडन सील्स।