रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने वेस्टइंडीज को दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले ही मैच में पारी और 141 रन के बड़े अंतर से हराया। टीम इंडिया ने इस मैच में तीसरे दिन ही जीत दर्ज कर ली थी और दोनों देशों के बीच दूसरा टेस्ट मैच 20 जुलाई से खेला जाएगा। वेस्टइंडीज की टीम इस मैच की पहली पारी में 150 रन जबकि दूसरी पारी में 130 रन पर ही सिमट गई थी जबकि टीम इंडिया ने 421 रन बनाए थे। भारत की तरफ से यशस्वी जयसवाल और रोहित शर्मा ने शतक लगाया था जबकि विराट कोहली ने 76 रन की पारी खेली थी।

खुद को नहीं रोक पाए विराट, कहा- ये कौन सी बैटिंग कर रहा है

इस मैच की दूसरी पारी में जब भारतीय टीम जीत के करीब थी और वेस्टइंडीज के 9 विकेट गिर चुके थे तब विराट कोहली अपने अंदाज में मैदान पर नजर आए। वेस्टइंडीज के बल्लेबाज जोमेल वारिकन जब बल्लेबाजी कर रहे थे तब वो कोशिश कर रहे थे कि हर गेंद पर वो बड़ा शॉट लगाएं। उनके इस अंदाज को देखकर विराट कोहली खुद को रोक नहीं पाए और कहा- ये कौन की बैटिंग कर रहा है। विराट कोहली ने जिस वक्त यह बात कही उस समय रविंद्र जडेजा गेंदबाजी कर रहे थे और वो भी उनकी बात को सुनकर मुस्कुराने लगे। वैसे कोहली ने जो बातें कही वो स्टंप माइक में आ गई और अब यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

वैसे विराट कोहली ने वारिकन की बल्लेबाजी पर मजाक जरूर किया, लेकिन उन्होंने अपनी पारी में 18 रन बनाए और वो इंडीज की तरफ से दूसरी पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर रहे। वारिकन स्पिन गेंदबाज भी हैं और इस मैच की पहली पारी में भारत के खिलाफ उन्होंने 45 ओवर फेंके जिसमें उन्हें एक सफलता मिली जबकि उन्होंने 106 रन लुटाए। वैसे इस मैच में वेस्टइंडीज की टीम को देखकर ऐसा किसी भी वक्त लगा नहीं कि वो मैच में बनी हुई है। इस टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही भारतीय टीम के सामने पूरी तरह से फीकी नजर आई। भारतीय टीम द्वारा पहले मैच में जिस तरह का प्रदर्शन किया गया उसके बाद ऐसा लग रहा है कि टीम इंडिया को दूसरे मैच में भी जीत हासिल करने में ज्यादा मुश्किल नहीं होगी।