India vs West Indies 2nd test match: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाज कर्टनी वॉल्श ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान व स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की जमकर तारीफ की और कहा कि वो उन्हें भारतीय बल्लेबाजों की बात की जाए तो सचिन तेंदुलकर से पीछे दूसरे नंबर पर रखेंगे। वॉल्श ने यह भी कहा कि दाएं हाथ का यह शानदार बल्लेबाज उन्हें पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज जावेद मियांदाद की याद दिलाता है। .
कोहली हैं भारत के दूसरे महान बल्लेबाज
वॉल्श ने कहा कि भारत के सबसे बेस्ट बल्लेबाजों की बात की जाए तो मैं उन्हें सचिन तेंदुलकर से ठीक पीछे रखूंगा। उन्होंने जियो सिनेमा पर बात करते हुए कहा कि सचिन उन महानतम खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्हें मैंने देखा है और उनके खिलाफ खेला है। उन्होंने अपने खिलाफ खेले महान बल्लेबाजों के बारे में बात करते हुए कहा कि ब्रायन लारा और विवियन रिचर्ड्स , मैं इन दोनों को वेस्टइंडीज का महान बल्लेबाज मानता हूं। वहीं रिकी पोंटिंग और स्टीव वॉ यह दोनों भी इस कैटेगरी में मेरी नजर में शुमार हैं और मैंने अपने युवा अवस्था में इनके खिलाफ खेला है।
कोहली की बल्लेबाजी ने दिलाई जावेद मियांदाद की याद
उन्होंने आगे कहा कि इंग्लैंड के ग्राहम गूच और पाकिस्तान के जावेद मियांदाद भी हैं जिनके खिलाफ मैंने शायद उतने मैच नहीं खेले, लेकिन उन्होंने अपने विकेट को जो महत्व दिया, विराट कोहली की बल्लेबाजी देखकर मुझे उनकी याद आ गई। विराट कोहली पवेलियन वापस नहीं जाना चाहते हैं और इसकी वजह से मैं उन्हें निश्चित रूप से दुनिया के शीर्ष 4 या 5 महानतम बल्लेबाजों की लिस्ट में रखूंगा जिन्हें मैंने खेलते हुए देखा है।
वॉल्श ने उस बातचीत को भी याद किया जब कोहली भारत के कप्तान थे। उन्होंने कहा कि क्रिकेट के प्रति उनमें जुनून है और वह खेल में अपनी छाप छोड़ना चाहता है। मुझे याद है कि जब मैं वेस्टइंडीज के लिए चयनकर्ता था और वह कप्तान थे, तब उनसे मेरी बातचीत हुई थी। हम बातें कर रहे थे और मैं कहना चाहूंगा कि वो बेस्ट बनना चाहते हैं। वो अपनी बल्लेबाजी को और बेहतर बनाने के लिए किसी से भी सलाह लेने को तैयार रहते हैं और मैं उनकी इस उपलब्धि से आश्चर्यचकित नहीं हूं।उनमें जो जुनून और जज्बा है, वह हर चीज में टॉप 3 या 5 में रहना चाहते हैं। आपको बता दें कि कोहली ने दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में खेल के पहले दिन 87 रन बनाकर नाबाद रहे थे और क्रीज पर जमे हुए थे।