भारत और वेस्टइंडीज के बीच 12 जुलाई (बुधवार) से डोमिनिका में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। इस दौरान टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली पर निगाहें होंगी। क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में विराट कोहली का बीते कुछ समय से फॉर्म खराब चल रहा है। बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज के आखिरी टेस्ट में उन्होंने शतक लगाया था, लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final)में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा।
डब्ल्यूटीसी फाइनल में कोहली ने दूसरी पारी में 49 रन की पारी के दौरान फॉर्म में लौटने के संकेत दिए थे, लेकिन आउट होने का तरीके से पता चला कि ऑफ स्टंप से बाहर की गेंद उनके लिए परेशानी का सबब है। कोहली ने लगभग 5 साल से विदेश में शतक नहीं लगाया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2018 में पर्थ टेस्ट के दौरान अर्धशतक लगाया था। टीम इंडिया के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा का मानना है कि कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विदेश में शतक का सूखा खत्म कर सकते हैं।
खत्म हो सकता है इंतजार
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ” यह बहुत दिलचस्प बात है कि विराट कोहली ने पांच साल से विदेश में कोई टेस्ट शतक नहीं लगाया है।आखिरी बार शतक 2018 में लगाया था, उसके बाद से विदेश मे कोई टेस्ट शतक नहीं आया है, तो वो इंतजार इस सीरीज में खत्म हो सकता है। ” टेस्ट में ज्यादातर देशों में कोहली का रिकॉर्ड अच्छा रहा है, लेकिन कैरेबियई सरजमीं पर उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं है।
कैरेबियाई दौरे पर ही टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था
स्टार बल्लेबाज ने 2011 में कैरेबियाई दौरे पर ही टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। यहां नौ मैचों में 35.62 की औसत से 463 रन बनाए हैं।चोपड़ा ने जोर देकर कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ डोमिनिका में शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के दौरान कोहली पर ध्यान होगा। उन्होंने कहा, “उनका रिकॉर्ड सभी टीमों के खिलाफ अच्छा है, लेकिन वेस्टइंडीज और इंग्लैंड दो टीमें और स्थान हैं जहां उनकी रिकॉर्ड उनके मानक के हिसाब से नहीं हैं। इसलिए फोकस विराट कोहली पर होगा।”