भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रहे दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 36 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि उनके साथ क्रीज पर मौजूद यशस्वी जयसवाल भी 143 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों खिलाड़ियों के बीच मैच के दूसरे दिन 205 गेंदों पर 75 रन की साझेदारी हुई। मैच के दूसरे दिन विराट कोहली ने अपनी नाबाद 36 रन की पारी के दौरान टेस्ट क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया और पूर्व भारतीय ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ दिया।
कोहली ने सहवाग को छोड़ा पीछे
विराट कोहली अब टेस्ट क्रिकेट में रन बनाने के मामले में वीरेंद्र सहवाग से आगे निकल गए हैं। कोहली के नाम अब टेस्ट क्रिकेट में 8515 रन हो गए हैं और वो भारत की तरफ से क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पांचवें नंबर पर आ गए। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन अपनी नाबाद 36 रन की पारी के दौरान उन्होंने यह बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। वहीं कोहली के पांचवें नंबर पर आने के बाद सहवाग छठे नंबर पर खिसक गए जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 8503 रन बनाए थे।
भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं जिनके नाम पर 15,921 रन है जबकि दूसरे नंबर पर 13,265 रन के साथ राहुल द्रविड़ इस लिस्ट में मौजूद हैं। 10,122 रन के साथ सुनील गावस्कर भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं जबकि वीवीएस लक्ष्मण 8781 रन के साथ चौथे स्थान पर हैं।
भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन
सचिन तेंदुलकर – 15921 रन
राहुल द्रविड़ – 13265 रन
सुनील गावस्कर – 10122 रन
वीवीएस लक्ष्मण – 8781 रन
विराट कोहली- 8515 रन
वीरेंद्र सहवाग – 8503 रन