भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे के लिए पूरी तरह तैयार है। बारबाडोस में ट्रेनिंग कैंप के बाद टीम अब डोमिनिका पहुंच चुकी है और वहां जमकर पसीना बहा रही है। पिछली बार इस मैदान पर भारत और वेस्टइंडीज के बीच साल 2011 में टेस्ट मुकाबला खेला गया था। उस समय विराट कोहली भी टीम का हिस्सा थे। लगभग 12 साल बाद कोहली फिर टीम इंडिया को जीत दिलाने की कोशिश में है लेकिन इससे पहले वह वहां फैंस का दिल जीत रहे हैं।

बीसीसीआई ने शेयर किया विराट कोहली का VIDEO

बीसीसीआई ने हाल ही में वीडियो शेयर किया जिसमें कोहली वेस्टइंडीज के घरेलू खिलाड़ियों के साथ नजर आ रहे हैं। कोहली ने बड़े ही सब्र के साथ सभी को ऑटोग्राफ दिया उनके साथ तस्वीरें खिंचवाई। कोहली खुद उन्हें अपने साथ तस्वीरें खिंचवाने के लिए बुलाते हुए नजर आए। ऑटोग्राफ लेने के बाद खिलाड़ी काफी खुश नजर आए। उनमें से एक फैन ने कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि दुनिया के सबसे महान बल्लेबाज के साथ समय बिताकर उन्हें बहुत अच्छा लगा। फैंस को कोहली का यह वीडियो काफी पसंद आया। उन्होंने कोहली को बड़े दिल वाला बताया।

बारबाडोस में भी टीम इंडिया ने जीता था घरेलू फैंस का दिल

इससे पहले टीम इंडिया ने बारबाडोस में खेलने वाले खिलाड़ियों के साथ भी समय बिताया था। मोहम्मद सिराज ने खिलाड़ियों को बल्ला और जूते तोहफे में दिए थे। आर अश्विन भी युवा खिलाड़ियों को टिप्स देते नजर आए थे।

सीरीज का पहला टेस्ट मैच डोमिनिका रोसीयू के विंडसर पार्क में होगा जिसने अभी तक पांच टेस्ट तथा चार वनडे और इतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी की है। इस मैदान पर अंतिम टेस्ट मैच 2017 में खेला गया था जिसमें पाकिस्तान ने तीन दिन के अंदर 101 रन से जीत दर्ज की थी। वेस्टइंडीज ने यहां केवल एक टेस्ट मैच जीता है और वह भी जिंबाब्वे की कमजोर टीम के खिलाफ।