विराट कोहली कुछ वक्त पहले तक टीम इंडिया के कप्तान थे लेकिन अब वह पूर्व कप्तान हो चुके हैं। फिर भी फील्ड पर उनकी एनर्जी में कोई असर नहीं पड़ा है। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में वह पहली बार रोहित शर्मा की कप्तानी में खेले लेकिन एक मौके पर उन्होंने कप्तान को रिव्यू लेने की राय दी जिसे रोहित ने मान भी लिया। आखिरकार यह रिव्यू सफल रहा और भारत को सफलता मिली।

यह वाकिया था वेस्टइंडीज की पारी के 22वें ओवर का जब युजवेंद्र चहल गेंदबाजी कर रहे थे और शमाराह ब्रुक्स सामने थे। गेंद उनके बल्ले का हल्का किनारा लेकर ऋषभ पंत के हाथों में गई पर अंपायर ने उन्हें आउट नहीं दिया। लेकिन विराट कोहली और चहल के कहने पर रोहित शर्मा ने रिव्यू लिया। डीआरएस की यह कॉल सफल रही और भारत को छठा विकेट मिला।

इस वाकिये का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ सुनाई दे रहा है कि, रोहित शर्मा ने सबसे पहले ऋषभ पंत से सवाल किया, तब उन्होंने कहा कि मुझे तो नहीं लग रहा कि बैट पर लगा है। लेकिन तभी विराट कोहली वहां आए और उन्होंने कहा कि रोहित, बैट पर लगा है। रोहित बोले कि पंत बोल रहा है कि नहीं लगा है, लेकिन इसके बाद कोहली के कहने पर कप्तान ने रिव्यू ले ही लिया।

इस मैच में युजवेंद्र चहल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 9.5 ओवर में 49 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किया। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। इस पारी के दौरान उन्हें दो विकेट डीआरएस की मदद से मिले। पहला विकेट उन्होंने निकोलस पूरन का लिया जिसका रिव्यू वाला वीडियो बीसीसीआई ने भी शेयर किया। यह चहल का 100वां वनडे विकेट भी था।

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने तीन डीआरएस लिए और तीनों सफल साबित हुए। रोहित की नियमित वनडे कप्तानी में यह भारत का पहला मैच था और ऐतिहासिक 1000वां वनडे मैच भी था। इस मैच में रोहित शर्मा ने 60 रनों की पारी खेली और अपना 44वां वनडे अर्धशतक जड़ा। इस मैच में उन्होंने बल्लेबाजी के साथ-साथ शानदार कप्तानी भी की।

Koo App

One down, two to go. ??

View attached media content

– Virat Kohli (@virat.kohli) 6 Feb 2022

विराट कोहली इस मैच में 4 गेंदों पर सिर्फ 8 रन बना पाए। पहली और दूसरी गेंद पर उन्होंने चौका लगाया और चौथी गेंद पर पुल करने की कोशिश में कैच आउट हो गए। विराट ने भारत की जीत के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और लिखा,’एक हो गया और दो और बाकी हैं (One down, two to go)।’

भारत ने यह मैच 6 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की। सीरीज का दूसरा वनडे मैच भी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 8 फरवरी को खेला जाएगा। वनडे सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज कोलकाता के ईडेन गार्डेन्स में खेली जाएगी।