वेस्टइंडीज के खिलाफ जब भारतीय युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल की भारतीय टेस्ट टीम में एंट्री हुई उसके बाद रोहित शर्मा के साथ उन्होंने पारी की शुरुआत की। इससे पहले टेस्ट में रोहित शर्मा के साथ टेस्ट में भारत के लिए पारी की शुरुआत शुभमन गिल कर रहे थे, लेकिन यशस्वी के आने के बाद उन्होंने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की बात कही थी। डोमिनिका टेस्ट मैच से पहले ही शुभमन गिल ने कहा था कि वो तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं और इससे भारतीय टीम मैनेजमेंट का काम आसान हो गया था। वेस्टइंडीज के विरुद्ध उन्होंने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की, लेकिन वो सफल नहीं हो पाए थे। इस मैच में उन्होंने 6 रन बनाए थे और 11 गेंदों का सामना किया था।

तीनों प्रारूप में लंबे समय तक खेलेंगे गिल

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में गिल के तीसरे नंबर पर फेल हो जाने के बाद टीम इंडिया के मौजूदा बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने उनका बचाव किया और कहा कि हम सिर्फ एक पारी के आधार पर उनका आकलन नहीं कर सकते। उनके पास बहुत समय है और उनके पास हर स्थिति में खेलने का तकनीक और टेंपरामेंट है। गिल के पास सामान्य और आक्रामक दोनों तरह से खेलने की काबिलियत है और वो खेल को किसी भी परिस्थिति में आगे बढ़ा सकते हैं। हमें तीसरे नंबर पर इसकी जरूरत है क्योंकि उनका टेंपरामेंट हमारे लिए फायदेमंद हो सकता है।

विक्रम राठौड़ ने आगे कहा कि शुभमन गिल के पास काफी समय है और वो निश्चित रूप से नंबर तीन पर हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि शुभमन गिल में जो क्षमता है उसे देखते हुए मुझे कोई संदेह नहीं है कि वो बल्लेबाजी में भारतीय क्रिकेट टीम का भविष्य हैं और वो लंबे समय तक भारतीय टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलेंगे। आपको बता दें कि भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच पोर्ट ऑफ स्पेन में खेलना है और इस टेस्ट मैच की शुरुआत 20 जुलाई से पोर्ट ऑफ स्पेन में होगी।

कोहली जल्दी लगाएंगे शतक

विक्रम राठौड़ ने भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के बारे में भी बात की और उनके द्वारा खेली गई 76 रन की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा कि विराट कोहली का सबसे बड़ा गुण यह है कि वो परिस्थिति के मुताबिक खुद को ढ़ाल लेते हैं। हालांकि वह एक आक्रामक खिलाड़ी हैं और खेल पर हावी होना पसंद करते हैं, लेकिन वो स्थिति के साथ शानदार तरीके से तालमेल बिठाते हैं और युवा खिलाड़ी उनसे सीख सकते हैं। उम्मीद है कि वो जल्दी ही शतक लगाएंगे।