भारत को रविवार को लगातार दूसरे टी20 क्रिकेट मैच में हार का सामना पड़ा और दो विकेट से मिली जीत के दम पर वेस्टइंडीज ने पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से बढत बना ली। भारत की ओर से एक फिर खराब बल्लेबाजी रही। तिलक वर्मा को छोड़कर कोई भी कुछ खास नहीं कर पाया। पिछले मैच में 39 रन बनाने वाले तिलक वर्मा ने इस मुकाबले में अर्धशतक लगाया। उन्होंने करियर के पहले अर्धशतक का खास जश्न मनाया।
तिलक वर्मा का खास सेलिब्रेशन
तिलक वर्मा ने 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर सिंगल रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया। जैसे ही उनके 50 रन पूरे हुए उन्होंने बल्ला उठाया और इसका जश्न मनाया। इसके ठीक बाद वह अपने दोनों हाथों के अंगूठे को घूमाते हुए डांस स्टेप करने लगे। मैच के बाद तिलक वर्मा ने इसकी वजह भी बताई।
तिलक वर्मा ने रोहित की बेटी के लिए मनाया जश्न
वर्मा ने बताया कि यह सेलिब्रेशन रोहित शर्मा की बेटी सैमी का था। वह उनके काफी करीब हैं। रोहित की बेटी उसी अंदाज में नाचती हैं। तिलक वर्मा ने पहले से ही सोचा था कि वह जब भी अंतरराष्ट्रीय करियर में शतक या अर्धशतक जमाएंगे तो इसी अंदाज में जश्न मनाएंगे। रोहित शर्मा और उनकी पत्नी रितिका साजदेह ने तिलक वर्मा का यह सेलिब्रेशन इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया और साथ ही दिल का इमोजी भी लगाया।
तिलक वर्मा ने निभाई अपनी जिम्मेदारी
बेखौफ बल्लेबाजी करते हुए भारत के लिये वर्मा ने 41 गेंद में 51 रन बनाये और टी20 मैचों में अर्धशतक जमाने वाले सबसे युवा भारतीय क्रिकेटर बन गए। पिछले मैच में उन्होंने 39 रन बनाये थे हालांकि भारत को पराजय का सामना करना पड़ा था । वर्मा उस समय बल्लेबाजी करने आये जब भारत ने दो विकेट 18 रन पर गंवा दिये थे। उन्होंने यहां से पारी को संभाला। भारत के स्कोर को 152 तक पहुंचाने में तिलक वर्मा का रोल अहम रहा।