INDIA vs WEST INDIES 1ST T20I: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच में भारतीय कप्तान 19 गेंद में 40 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 4 चौके और 3 छक्के लगाए। इसके साथ ही वह टी20 इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। दूसरी ओर, भारतीय लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने भी अपने डेब्यू मैच में कमाल किया। वह प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए।

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ अब 559 रन हो गए हैं। रोहित के बाद विराट कोहली का नंबर है। विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ 13 मैच में 57.55 के औसत से 518 रन बनाए हैं। हालांकि, वनडे इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है।

वहीं, टेस्ट क्रिकेट में सुनील गावस्कर इस सूची में पहले नंबर पर हैं। रोहित शर्मा पहले टी20 में 200 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में भारत के लिए चौथी बार 200 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 30 या उससे ज्यादा रन की पारी खेली है। वह इस मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।

तीसरे नंबर पर केएल राहुल हैं। वहीं, पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह पहले नंबर पर हैं। उन्होंने अपने करियर के दौरान भारत के लिए 6 बार 200 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 30 या उससे ज्यादा रन बनाए थे।

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मैच से रवि बिश्नोई ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा। इसके साथ ही उन्होंने अपने डेब्यू को यादगार भी बनाया। रवि बिश्नोई ने 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके साथ ही वह भारतीय गेंदबाजों की एक विशिष्ट सूची में शामिल हो गए।

रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू मैच में 2 या उससे अधिक विकेट लेने वालों की सूची में शामिल हो गए। यही नहीं, टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू मैच में किसी भारतीय स्पिनर का यह तीसरा सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा भी है।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पहले वनडे मैच की बात करें तो रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 157 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 18.5 ओवर में 4 विकेट पर 162 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।