भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज के सभी मुकाबले कोलकाता के ईडेन गार्डेन्स में 16, 18 और 20 फरवरी को खेले जाएंगे। यहां टीम इंडिया का सक्सेस रेट 75 प्रतिशत है। इसके अलावा भारतीय टीम पिछले पांच साल से वेस्टइंडीज के खिलाफ एक भी टी20 सीरीज नहीं हारी है। हेड टू हेड रिकॉर्ड में भी मेन इन ब्लू का पलड़ा भारी है।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच इससे पहले 6 टी20 सीरीज हुई हैं जिसमें से चार बार भारतीय टीम ने बाजी मारी है। आखिरी बार 2019 में दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली गई थी जिसमें भारत ने 2-1 से जीत दर्ज की थी। वेस्टइंडीज ने 2017 में घरेलू सीरीज और 2016 में अमेरिका में खेली गई सीरीज अपने नाम की थी।
11 साल से ईडेन गार्डेन्स में भारत अजेय
ईडेन गार्डेन्स में टीम इंडिया को इकलौती टी20 हार 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ मिली थी। इस मैदान पर भारत ने 4 में से 3 टी20 इंटरनेशनल मैच जीते हैं। खास बात यह है कि चार में सो दो बार भारत का वेस्टइंडीज से भी इस मैदान पर टी20 में आमना-सामना हुआ है और दोनों मौकों पर भारतीय टीम ने बाजी मारी है। एक मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को भी यहां हराया है।
हेड टू हेड रिकॉर्ड में टीम इंडिया आगे
अब ओवरऑल भारत और वेस्टइंडीज के बीच बीच हेड टू हेड टी20 रिकॉर्ड की बात करें तो भारतीय टीम का इसमें भी पलड़ा भारी है। अभी तक दोनों टीमों के बीच कुल 17 टी20 मुकाबले हुए हैं जिसमें से 10 भारत जीता है और 6 बार विंडीज को जीत मिली है। जबकि एक मुकाबला दोनों टीमों के बीच बेनतीजा भी रहा है।
गौरतलब है कि वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ मौजूदा दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज 3-0 से गंवा दी थी। अब टी20 सीरीज पर दोनों टीमों की नजरें टिकी होंगी। जहां भारत अपने अच्छे प्रदर्शन को बरकरार रखना चाहेगा तो मेहमान टीम वापसी करने की ओर देखेगी। आखिरी दो वनडे से बाहर रहे कप्तान कीरोन पोलार्ड भी टी20 सीरीज में वापसी करने के लिए तैयार हैं।
रिकॉर्ड्स जरूर भारत के पक्ष में हैं लेकिन टीम को अपने प्रदर्शन को 100 प्रतिशत रखना होगा। साउथ अफ्रीका से बुरी तरह हारकर लौटी भारतीय टीम के रोहित शर्मा की वापसी के बाद हौसले बुलंद हैं। वहीं दो बार की वर्ल्ड टी20 चैंपियन टीम से भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। न्यूजीलैंड को घरेलू सीरीज में हराने वाली भारतीय टीम के लिए कैरेबियाई खतरा बन सकते हैं। बल्लेबाजों को वनडे सीरीज की गलतियों से सीखकर टी20 में आगे बढ़ना होगा।