वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए बुधवार, 5 जुलाई को टीम इंडिया का चयन हो गया। हार्दिक पांड्या की अगुआई वाली टीम काफी युवा है। दुनिया के नंबर -1 टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को छोड़ दें तो कोई भी खिलाड़ी 30 साल से ऊपर का नहीं है। यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा और मुकेश कुमार जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका मिला। रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का इस साल लगातार तीसरे टी20 सीरीज में चयन नहीं हुआ, लेकिन रिंकू सिंह का न चुना जाना चर्चा का विषय है।

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेट इरफान पठान ने टीम इंडिया के चयन के बाद ट्वीट करके कहा रिंकू सिंह का समय जल्द आएगा। इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में सोशल मीडिया यूजर्स ने आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने वाले खिलाड़ी को न चुनने पर नाखुशी जाहिर की। कुछ लोगों ने यहां तक कह दिया कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) का कोटा खत्म होगा तब चयन हो पाएगा। नीचे कुछ कमेंट्स देख सकते हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का एक भी खिलाड़ी नहीं

हालांकि, गौर करने वाली बात यह है कि आईपीएल 2023 का खिताब जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का एक भी खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए नहीं चुना गया है। मुंबई इंडियंस की टीम के 3 खिलाड़ी हैं। दिल्ली कैपिटल्स (DC) के 3 खिलाड़ी हैं। राजस्थान रॉयल्स (RR) के 3 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। गुजरात टाइटंस (GT) के 2 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के 2 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और पंजाब किंग्स (PBKS)के 1-1 खिलाड़ी चुने गए हैं।

वेस्टइंडीज सीरीज के लिए चुने गए खिलाड़ी

मुंबई इंडियंस – इशान किशन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव।

राजस्थान रॉयल्स – यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल।

दिल्ली कैपिटल्स – अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार।

गुजरात टाइटंस – शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या।

लखनऊ सुपर जायंट्स – रवि बिश्नोई , औवेश खान।

सनराइजर्स हैदराबाद – उमरान मलिक।

पंजाब किंग्स – अर्शदीप सिंह।