वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज से टीम इंडिया के ओपनर केएल राहुल बाहर हो गए हैं। दाएं हाथ का ओपनर बल्लेबाज का जर्मनी में सर्जरी हुई थी। इसके बाद वो नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में रिहैब कर रहे थे। इसी दौरान वह कोरोना के चपेट में आ गए। वह संक्रमण से उबर गए हैं, लेकिन बीसीसीआई के मेडिकल टीम ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। ऐसे में अब सवाल है कि उनकी अनुपस्थिति में रोहित शर्मा के साथ कौन ओपनिंग करेगा। टीम के पास दो विकल्प हैं। इशान किशन और ऋषभ पंत।

इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के पहले मैच में इशान किशन ने ओपनिंग की थी। इसके बाद जब एजबेस्टन टेस्ट के बाद विराट कोहली समेत अन्य खिलाड़ी टीम से जुड़े तो किशन को ड्रॉप करके ऋषभ से ओपनिंग कराई गई। इसके कारण था कि मिडिल ऑर्डर में जगह नहीं बन रही थी। विराट के आने से बेहतरीन फॉर्म में चल रहे दीपक हुड्डा को बेंच पर बैठना पड़ा।

मिडिल ऑर्डर की बात करें तो हुड्डा के अलावा सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक हैं। इसके अलावा रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल भी हैं, ऐसे में किशन और पंत का एक साथ खेलना संभव नहीं दिखाई दे रहा है। अगर दोनों खेलते हैं तो कार्तिक को बाहर बैठना होगा। विराट कोहली सीरीज का हिस्सा नहीं और नंबर -3 पर दीपक हुड्डा का खेलना तय है। अब केएल राहुल के दौरे से बाहर होने से ओपनिंग स्लॉट खाली है।

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में बतौर ओपनर ऋषभ पंत का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। दो मैचों में उन्होंने 27 रन बनाए थे। पहले मैच में उन्होंने 26 और दूसरे में 1 रन की पारी खेली थी। आईपीएल के बाद साउथ अफ्रीका सीरीज से पंत के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अच्छा नहीं किया है। उन्होंने 29,5,6,17, नाबाद 1, 26 और 1 की पारी खेली है।

वहीं इशान किशन की बात करें तो बाएं हाथ का यह विकेटकीपर बल्लेबाज रैंकिंग में 12वें नंबर पर है। वह कुछ समय पहले तक टॉप-10 में थे। साउथ अफ्रिका के खिलाफ सीरीज में 76,34,54,27और15 रनों की पारी खेली। इसके बाद आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में 26 और 3 का स्कोर किया। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में एक मैच खेलने का मौका मिला और उन्होंने 8 रनों की पारी खेली।