भारत के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में बल्ले से कुछ कमाल नहीं कर पाए लेकिन रविवार को उन्होंने कमाल का कैच लेकर फैंस का दिल जरूर जीत लिया। सूर्या ने वेस्टइंडीज को पारी की शुरुआत में ही बड़ा झटका दिया था।
पहली ही गेंद पर वेस्टइंडीज को लगा झटका
भारत ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 152 रन बनाए थे। इसके जवाब में उतरी मेजबान वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही। पहला ओवर करने आए हार्दिक पंड्या ने उन्हें दो झटके दिए। पारी की पहली गेंद पर सलामी बल्लेबाजी ब्रैंडन किंग सूर्यकुमार के शानदार कैच का शिकार बने।
सूर्यकुमार यादव का शानदार कैच
हार्दिक ने ओवर की शुरुआत फुल लेंथ गेंद के साथ की। किंग ने गेंद को ड्राइव की कोशिश की। गेंद शॉट एक्सट्रा कवर की ओर गई जहां खड़े सूर्यकुमार यादव ने पलक झपकते ही डाइव लगाते हुए जमीन से महज कुछ इंच ऊपर ही कमाल का कैच लपका। सूर्यकुमार ने यह कैच एक हाथ से लिया जिसपर उन्हें खुद ही यकीन नहीं हो रहा था। हार्दिक ने सूर्यकुमार को कैच लेने पर बधाई दी।
भारत को मिली हार
इसी ओवर में हार्दिक पंड्या ने जॉनसन चार्ल्स को भी आउट किया जो कि महज दो रन बना पाए थे। चार्ल्स तिलक वर्मा को कैच थमा बैठे। भारतीय टीम इस शुरुआत का खास फायदा नहीं उठा पाई। यही कारण रहा कि वेस्टइंडीज ने 32 रन पर तीन विकेट खोने के बावजूद 18.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। भारतीय टीम सात साल बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार दूसरा टी20 मैच हारी। इस हार के कारण उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है। भारत ने वेस्टइंडीज को टेस्ट सीरीज में 2-0 से मात दी थी। पिर वनडे सीरीज में 2-1 से हराया।
