वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में टीम इंडिया की हार के बाद बवाल मचा हुआ है। टीम मैनेजमेंट ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम देकर कुछ एक्सपेरिमेंट किए थे जो लगभग फेल हुए। रोहित और विराट की जगह संजू सैमसन और अक्षर पटेल को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया, लेकिन यह दोनों ही खास प्रदर्शन नहीं कर सके। वहीं लगातार मौके पा रहे सूर्यकुमार यादव ने एकबार फिर निराश किया।

सूर्या एक अच्छे खिलाड़ी हैं- द्रविड़

मैच के बाद भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने सूर्यकुमार यादव के प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया दी। द्रविड़ ने कहा कि सूर्यकुमार यादव एक अच्छे खिलाड़ी हैं, इसमें कोई शक नहीं कि उन्होंने टी20 और घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है, लेकिन वनडे में उनके आंकड़े अभी टी20 स्तर के नहीं हैं और यह बात सूर्या जानते हैं।

सूर्या अभी वनडे खेलना सीख रहे हैं- द्रविड़

द्रविड़ ने आगे कहा कि सूर्यकुमार यादव अभी वनडे सीख रहे हैं और हम उन्हें अधिक से अधिक मौके देना चाहते हैं, यह उनके उपर है कि वह इन मौकों का कैसे उपयोग करते हैं। बता दें कि सूर्यकुमार ने दूसरे वनडे में 24 रन का योगदान दिया। सूर्या के पास खुद को साबित करने का अच्छा मौका था, लेकिन वह इसका फायदा उठाने में विफल रहे।

सूर्या का वनडे में औसत है 23 का

सूर्यकुमार यादव वनडे में लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ दोनों वनडे में उन्होंने 19 और 24 का स्कोर किया है। उनके वनडे करियर पर नजर डालें तो 25 मैचों की 23 पारियों में उन्होंने 23.8 की औसत से 476 रन बनाए हैं। वनडे में उनकी दो हाफ सेंचुरी हैं। सूर्यकुमार यादव ने आखिरी अर्द्धशतक वेस्टइंडीज के खिलाफ ही फरवरी 2022 में लगाया था।