वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल का नंबर 3 पर खेलना सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रहा। अभी तक टीम इंडिया में ओपनर के रूप में खेले शुभमन गिल को दूसरी बार नंबर 3 पर खिलाया गया था, जहां गिल का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। गिल को नंबर 3 पर इसलिए भेजा गया, क्योंकि रोहित के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी यशस्वी जायसवाल को मिली थी।
गिल ने खुद मांगा था नंबर 3
शुभमन गिल ने नंबर 3 पर खेलने की मांग खुद से भी की थी। उन्होंने कोच राहुल द्रविड़ से बात कर अपने लिए नंबर 3 मांगा था, लेकिन सीरीज के 2 मैचों की तीन पारियों में गिल कुछ खास नहीं कर पाए। गिल के प्रदर्शन को लेकर यह सवाल खड़े हुए कि कहीं उन्होंने खुद ही अपने लिए तो गड्ढा नहीं खोद लिया है?
1 से 5 तक कहीं भी खेल सकते हैं गिल- जाफर
इस सवाल पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज वसीम जाफर ने कहा है कि गिल को लेकर अभी कोई राय बनाना जल्दबाजी होगी क्योंकि उनके अंदर वह टैलेंट है कि उन्हें 1 से लेकर 5 नंबर तक कहीं भी बल्लेबाजी कराई जा सकती है। वह एक अच्छे बल्लेबाज हैं, लेकिन दुर्भाग्यवश वेस्टइंडीज में नंबर 3 पर अपनी प्रतिभा दिखाने में विफल रहे।
नंबर 3 थोड़ा राहत देता है- जाफर
वसीम जाफर ने आगे कहा कि मैं गिल को नंबर 3 पर खेलते हुए देखने से हैरान नहीं हूं, क्योंकि सलामी बल्लेबाज की तुलना में नंबर 3 बल्लेबाज के लिए राहत भरा स्थान होता है। लंबे समय तक फील्डिंग के बाद तुरंत ओपनिंग के लिए आना आसान नहीं होता।
150 ओवर फील्डिंग के बाद ओपनिंग करना आसान नहीं
वसीम जाफर ने कहा कि नंबर 3 पर खेलने वाले बल्लेबाज को पिच की हरकत देखने और समझने का समय मिल जाता है। जाफर ने कहा कि सलामी बल्लेबाजों को कभी-कभी समस्या होती है जब हम 150 ओवर तक फील्डिंग करते हैं और फिर 10 मिनट के भीतर नई गेंद का सामना करने के लिए मैदान पर उतरते हैं, इसलिए नंबर 3 थोड़ा राहत देता है।
गिल के लिए सीरीज नहीं रही अच्छी- जाफर
वसीम जाफर ने आगे कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ शुभमन गिल के प्रदर्शन को मैं 10 में से 4 अंक दूंगा। हालांकि यह उनके करियर के शुरुआती फेज के हिसाब से कोई चिंता का विषय नहीं है, लेकिन कुल मिलाकर गिल के लिए टेस्ट सीरीज अच्छी नहीं रही।