वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारत के लिए पारी की शुरुआत इशान किशन और शुभमन गिल ने की। इस मैच में शुभमन गिल अच्छी लय में नजर आ रहे थे, लेकिन वह 5 चौकों की मदद से 34 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन वहीं इशान किशन ने इस मैच में भी अर्धशतक लगाया और उन्होंने लगातार दो मैचों में अर्धशतकीय पारी खेली। गिल अपनी 36 रन की पारी के दम पर इंटरनेशनल क्रिकेट में 2500 रन पूरे कर लिए जबकि इशान किशन ने अपनी पारी के दम पर संजू सैमसन और पार्थिव पटेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
शुभमन गिल के इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे हुए 2500 रन
शुभमन गिल ने इंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 34 रन बनाए और अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 2500 रन पूरे कर लिए। इस मैच में शुभमन गिल ने इशान किशन के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 90 रन की अच्छी साझेदारी करते हुए टीम को मजबूत शुरुआत दिलाने का काम किया। शुभमन गिल ने पहले वनडे मैच में इंडीज के खिलाफ सिर्फ 7 रन की पारी खेली थी और वो इस मैच में काफी लय में नजर आ रहे थे, लेकिन अपनी पारी को बड़े स्कोर में वो बदलने में कामयाब नहीं हो पाए।
इशान किशन ने तोड़ा पार्थिव पटेल और संजू सैमसन का रिकॉर्ड
इशान किशन ने दूसरे मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ 55 गेंदों पर 55 रन की पारी खेली और एक बाहर जाती हुई गेंद को छेड़ने के प्रयास में कैच आउट हो गए। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान एक शानदार छक्का और 6 बेहतरीन चौके लगाए। अपनी इस पारी के दम पर उन्होंने पार्थिव पटेल और संजू सैमसन का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इन दोनों बल्लेबाजों ने वेस्टइंडीज में वनडे में बतौर भारतीय विकेटकीपर एक-एक बार 50 प्लस की पारी खेली थी, लेकिन इशान किशन ने बतौर भारतीय विकेटकीपर इंडीज की धरती पर वनडे में दो बार 50 प्लस की पारी और दोनों से आगे निकल गए। वेस्टइंडीज में ऐसा कमाल सबसे ज्यादा बार एमएस धोनी ने तीन बार किया था।
वेस्टइंडीज में भारतीय विकेटकीपर द्वारा सर्वाधिक 50+ स्कोर (वनडे)
3 – एमएस धोनी
2 – ईशान किशन<br>1- पार्थिव पटेल
1 – संजू सैमसन