Ind vs WI 2nd test match: विराट कोहली भारत की तरफ से 500 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले चौथे खिलाड़ी बनने वाले हैं और उनसे पहले तीन खिलाड़ियों ने यह उपलब्धि भारतीय क्रिकेट में हासिल की है। इन तीन खिलाड़ियों में सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और राहुल द्रविड़ शुमार हैं। इन तीनों खिलाड़ियों ने 500 मैच खेलने के बाद जितने रन या फिर जितने शतक लगाए थे विराट कोहली इन सबसे 499 मैच खेलने के बाद ही आगे हैं। वहीं 499 मैच खेलकर अगर सबसे ज्यादा शतक लगाने की बात की जाए तो कोहली के नाम 75 शतक है जबकि सचिन ने भी 499 इंटरनेशनल मैचों के बाद भी 75 शतक ही लगाए थे।

500 इंटरनेशनल मैचों के बाद सचिन, द्रविड़ और धोनी का प्रदर्शन

सचिन, द्रविड़ और धोनी के 500 इंटरनेशनल मैचों के बाद के प्रदर्शन पर बात करने से पहले आपको बता दें कि विराट कोहली ने 499 इंटरनेशनल मैच खेलकर अब तक 53.48 की औसत से 25,461 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 75 शतक लगाए हैं जबकि उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 254 रन रहा है।

सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बात करें तो 500वां इंटरनेशनल मैच के बाद उनके नाम पर भी कुल 75 शतक दर्ज थे जबकि इतने मैचों में उन्होंने 24,874 रन बनाए थे। इन मैचों में सचिन तेंदुलकर का औसत 48.48 का रहा था और बेस्ट स्कोर नाबाद 248 रन था। यहां पर औसत के मामले में सचिन तेंदुलकर विराट कोहली से काफी पीछे नजर आते हैं।

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज व मौजूद हेड कोच राहुल द्रविड़ ने 500 इंटरनेशनल मैच खेलकर 45.57 की औसत के साथ 23,607 रन बनाए थे। इन मैचों में उन्होंने 47 शतक लगाए थे जबकि बेस्ट स्कोर उनका 270 रन था जो ओवर ऑल उनके इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का भी बेस्ट स्कोर रहा।

भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तान एमएस धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 मैच खेलने के बाद 16 शतक की मदद से 16,330 रन बनाए थे। इस दौरान धोनी का औसत 45.11 का रहा था और उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी 224 रन की थी।