भारतीय क्रिकेट टीम को लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा और अब भारतीय टीम टेस्ट टैंपियनशिप के तीसरे सीजन के लिए अपनी शुरुआत वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले दो मैचों की टेस्ट सीरीज के जरिए करेगी। 12 जुलाई से होने वाले इस टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा की जा चुकी है।

इस टीम से चेतेश्वर पुजारा को बाहर किया गया था जबकि यशस्वी जयसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ जैसे बल्लेबाजों को टीम में शामिल किया गया। अब इन खिलाड़ियों के आने के बाद आरसीबी के लिए खेल चुके विराट कोहली के पूर्व साथी खिलाड़ी श्रीवत्स गोस्वामी ने बताया कि अब रोहित शर्मा को शुभमन गिल नहीं बल्कि इस खिलाड़ी के साथ ओपनिंग करनी चाहिए।

गोस्वामी ने इंडिया डॉट कॉम के साथ बात करते हुए कहा कि रोहित शर्मा को टेस्ट में यशस्वी जयसवाल के साथ ओपनिंग करनी चाहिए और शुभमन गिल को तीसरे नंबर पर पुजारा की जगह आना चाहिए। यशस्वी के ओपनिंग करने से भारत को एक और फायदा ये होगा कि टॉप में लेफ्ट-राइट का कांबिनेशन होगा जिसकी वजह से विरोधी गेंदबाजों को मुश्किल होगी। वहीं दोनों खिलाड़ी मुंबई के लिए एक साथ खेल चुके हैं और इसकी वजह से इन दोनों को एक-साथ कोई मुश्किल नहीं होगी और बेहतर तालमेल से बल्लेबाजी करेंगे। वहीं शुभमन गिल में ऐसी क्वालिटी है जिसकी वजह से वो तीसरे नंबर पर भी अच्छा खेलेंगे।

शुभमन गिल की बात करें तो वो सिर्फ टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग बल्लेबाजी करते हैं, लेकिन उनमें मध्यक्रम में भी खेलने की क्षमता है। वहीं जयसवाल ओपनिंग भी करते हैं, लेकिन फर्ल्स क्लास क्रिकेट में वो मुंबई के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते रहे हैं। रेड बॉल क्रिकेट में जयसवाल का औसत 80 से भी ऊपर है और उम्मीद की जा रही है कि वेस्टइंडीज दौरे पर उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह दी जा सकती है।